अग्नि सुरक्षा के मद्देनजर होटलों और अन्य संस्थानों की जांच की मुहिम जारी jari Aajtak24 News

 

अग्नि सुरक्षा के मद्देनजर होटलों और अन्य संस्थानों की जांच की मुहिम जारी jari Aajtak24 News 

इन्दौर - इंदौर में अग्निशमन व्यवस्थाओं में सुधार के लिये कारगर प्रयास किये जा रहे है। जिले में अग्नि दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिये सुरक्षा उपायों को मजबूत बनाया जा रहा है। कलेक्टर  श्री आशीष सिंह के निर्देश पर आज एसडीएम राऊ  श्री विनोद राठौड़ ने तहसीलदार श्री नारायण नांदेडा एवं नगर पालिका राऊ के सीएमओ एवं अन्य ऑफिसर के साथ  अग्निशमन यंत्रो, सुरक्षा उपकरणों एवं फायर सेफ्टी की सुरक्षा के लिए विभिन्न संस्थानों की जांच की । एसडीएम श्री विनोद राठौड़ ने बताया कि राऊ क्षेत्र के विभिन्न होटलों की जांच की गई। जांच में सुरक्षा प्रबंधन में कमियां पाए जाने पर उन्हें नोटिस जारी किए गए और सुरक्षा प्रबंधों को आगामी 7 दिनों में व्यवस्थित और सुचारू करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि पपाया ट्री होटल राऊ चौराहा इंदौर की जाँच की गई। मापदंड अनुसार सभी उपकरण और उनका प्रमाणन पाया गया। उपकरण कार्यरत है और अद्यतन है। इस संबंध में मौके पर जॉच कर उपकरण चलवाये गए। सभी उपकरण कार्यरत पाए गए। इसी तरह होटल द रेड मेप्पल राऊ में फायर एक्स्टिंगसुर तथा फायर सुरक्षा के संबंध में जांच की गई। जिसमें पाया गया कि होटल में जो फायर सुरक्षा उपकरण ह्यडरेंट सिस्टम, नोज़ल पाइप,आदि लगाए जा रहे है वह अभी अधूरे है। कॉरिडोर, किचन, लॉबी आदि में हीट/स्मोक स्प्रिंकलर नही लगे है। फायर संबधी कार्य पूर्ण नही है। इसलिए इनकी जांच नही हो सकी। मात्र फायर एक्सटिंगसुर  की सुरक्षा के भरोसे होटल चल रहा है। किचन और होटल के वेस्ट के निराकरण की व्यवस्था भी उचित नही है। होटल को 07 दिवस का नोटिस जारी किया है । 07 दिन में कार्य पूर्ण नही होने पर होटल में बुकिंग पर रोक लगाई जाएगी। इसी प्रकार होटल एनराइज़ राऊ में फायर सिस्टम ही कार्यरत नही। जांच नही हो सकी।  जाँच में पाया गया कि होटल में फायर सुरक्षा हेतु ह्यडरेंट, स्प्रिंकलर, आदि व्यवस्था है परन्तु इन सबको चलाने वाली मोटर व्यवस्था ही ख़राब है। इस कारण इस होटल के फायर सिस्टम की जाँच नही की जा सकी। होटल को दो दिवस का समय दिया गया है। दो दिवस में व्यवस्था ठीक करने का नोटिस दिया गया है। अन्यथा होटल में गेस्ट की बुकिंग पर रोक लगेगी।


Campaign to inspect hotels and other institutions continues in view of fire safety

Indore - Effective efforts are being made to improve the fire fighting systems in Indore. Safety measures are being strengthened to prevent fire accidents in the district. Today, on the instructions of Collector Mr. Ashish Singh, SDM Rau Mr. Vinod Rathod along with Tehsildar Mr. Narayan Nandeda and CMO and other officers of Municipality Rau inspected various institutions for the safety of fire fighting equipment, safety equipment and fire safety. SDM Shri Vinod Rathore said that various hotels in Rau area were investigated. When the investigation found shortcomings in security management, notices were issued to them and instructions were given to organize and streamline the security arrangements in the next 7 days. He told that Papaya Tree Hotel Rau Chauraha Indore was investigated. All equipment and their certification were found to be as per the criteria. The tool is working and up to date. In this regard, equipment was checked on the spot and started. All equipment was found working. Similarly, investigation was conducted regarding fire extinguishers and fire safety in Hotel The Red Maple Row. In which it was found that the fire safety equipment like hydrant system, nozzle pipe, etc. being installed in the hotel is still incomplete. Heat/smoke sprinklers are not installed in corridor, kitchen, lobby etc. Fire related work is not complete. Therefore they could not be investigated. The hotel is running solely on the protection of fire extinguishers. The arrangement for disposal of kitchen and hotel waste is also not proper. 07 days notice has been issued to the hotel. If the work is not completed within 07 days, booking in the hotel will be banned. Similarly, the fire system is not working in Hotel Enrise Rau. Investigation could not be done. During investigation, it was found that the hotel has arrangements for fire safety like hydrants, sprinklers, etc. but the motor system that runs all these is faulty. For this reason the fire system of this hotel could not be checked. The hotel has been given two days' time. Notice has been given to fix the system in two days. Otherwise, guest booking in the hotel will be banned.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News