गर्भस्थ शिशु एवं महिला के स्वास्थ्य सुधार हेतु मेडिकल कांफ्रेंस का हुआ आयोजन aayojan Aajtak24 News

 

गर्भस्थ शिशु एवं महिला के स्वास्थ्य सुधार हेतु मेडिकल कांफ्रेंस का हुआ आयोजन aayojan Aajtak24 News 


बडवानी - फीटल मेडिसिन सोसाइटी मध्य प्रदेश द्वारा गर्भस्थ महिला एवं गर्भस्थ शिशु के स्वास्थ में कैसे सुधार किया जाये एवं उसे कैसे बेहतर बनाया जाये, को ध्यान में रखते हुए मेडिकल कांफ्रेंस का आयोजन बड़वानी शहर के जलसा होटल में रविवार को किया गया। कांफ्रेंस में सात वक्ताओं ने अलग-अलग विषयो पर विस्तार जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम का आयोजन डॉ. अशोक खुराना - दिल्ली, डॉ. बिमल शाहनी - औरंगाबाद / छत्रपति संभाजी नगर एवं डॉ. हरीश छाबड़ा - इंदौर के नेतृत्व में डॉ. ज़ुल्फ़िकार रौनक - बड़वानी द्वारा किया गया। वक्ताओं के रूप में डॉ. हरीश छाबड़ा इंदौर, डॉ. प्रमोद बापना देवास, डॉ. गुरुदीप छाबड़ा इंदौर, डॉ. श्वेता भंडारी इंदौर, डॉ. मधु छाबड़ा इंदौर, डॉ. कुलभूषण विश्नोई हरदा एवं डॉ. ज़ुल्फ़िकार रौनक बड़वानी, ने भाग लिया। व्याख्यान में बताया गया कि गर्भावस्था के कारण होने वाले ब्लड प्रेशर के विकार को सही समय पर समझकर उसके उपचार, वंशानुगत बिमारियों के लिए विभिन्न जांचे और उन बीमारियों के निराकरण, गर्भावस्था में सही समय पर परामर्श एवं जांचे, गर्भस्थ शिशु में होने वाले विकारो और नयी सोनोग्राफी तकनीकों के लाभ जैसे विषयो पर विस्तार में लेक्चर हुए। सोसाइटी ऑफ़ फीटल मेडिसिन एक भारतीय मेडिकल सोसाइटी है, जिसमे गर्भस्थ महिला एवम गर्भस्थ शिशु के स्वास्थ से जुडी मेडिकल ट्रीटमेंट को अच्छे से अच्छा बनाना और इसके लिए समस्त भारत वर्ष के डॉक्टरों का प्रशिक्षण प्रदान करना है। इस सोसाइटी का पहला महत्वपूर्ण लक्ष्य है, गर्भस्थ महिला एवं गर्भस्थ शिशु के संबंध में हर दिन बदलती मेडिकल परिस्थियों, नयी नयी तकनीकों और जांचो की विस्तार जानकारी डॉक्टरों तक पहुंचाना।


Medical conference organized to improve the health of fetus and woman

Barwani - Fetal Medicine Society, Madhya Pradesh, keeping in mind how to improve the health of the pregnant woman and the fetus, organized a medical conference on Sunday at Jalsa Hotel in Barwani city. Seven speakers provided detailed information on different topics in the conference. The program was organized by Dr. Zulfikar Raunak - Barwani under the leadership of Dr. Ashok Khurana - Delhi, Dr. Bimal Shahani - Aurangabad / Chhatrapati Sambhaji Nagar and Dr. Harish Chhabra - Indore. Dr. Harish Chhabra Indore, Dr. Pramod Bapna Dewas, Dr. Gurudeep Chhabra Indore, Dr. Shweta Bhandari Indore, Dr. Madhu Chhabra Indore, Dr. Kulbhushan Vishnoi Harda and Dr. Zulfikar Raunak Barwani participated as speakers. It was told in the lecture that by understanding the blood pressure disorders due to pregnancy at the right time, its treatment, various tests for hereditary diseases and their resolution, consultation and testing at the right time during pregnancy, disorders occurring in the fetus and Detailed lectures were given on topics like benefits of new sonography techniques. The Society of Fetal Medicine is an Indian medical society, which aims to improve the medical treatment related to the health of the pregnant woman and the fetus and for this, to provide training to doctors all over India. The first important goal of this society is to provide detailed information about the every day changing medical conditions, new techniques and tests regarding the pregnant woman and the fetus to the doctors.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News