राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईव्हीएम विधानसभा क्षेत्रवार आवंटित aavanttit Aajtak24 News

 

राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईव्हीएम विधानसभा क्षेत्रवार आवंटित aavanttit Aajtak24 News 

झाबुआ - जिले में लोकसभा चुनाव की तैयारियां जारी है। इसके तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा मीना के निर्देशानुसार जिले में सभी 3 विधानसभा क्षेत्रों के लिये ईव्हीएम जिसमें बेलेट यूनिट (बीयू), कंट्रोल यूनिट (सीयू) तथा वीवीपेट शामिल हैं आवंटित की गई। आवंटन के पश्चात उक्त सामग्री विधानसभा क्षेत्रवार स्ट्रॉग रूम में पूर्ण सुरक्षा के साथ रखी जायेगी। इस दौरान जिले की सभी 3 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 981 मतदान केन्द्रों पर रिजर्व सहित 1176 बीयू और सीयू तथा 1274 वीवीपेट का आवंटन किया गया। जिले के झाबुआ विधानसभा क्षेत्र में 356 मतदान कन्द्रों में 427 बीयू और सीयू एवं वीवीपेट 462, विधानसभा क्षेत्र थांदला में 304 मतदान केन्द्रों के लिये 364 बीयू और सीयू एवं वीवीपेट 395 और विधानसभा क्षेत्र पेटलावद में 321 मतदान केंद्रों के लिये 385 बीयू और सीयू एवं वीवीपेट 417का आवंटन किया गया। समस्त मशीने सहायक रिटर्निंग ऑफिसर की अभिरक्षा में सम्बंधित विधानसभा के लिए जीपीएस से सुसज्जित कवर्ड वाहन से लेजाया गया। विधानसभा क्षेत्रवार स्ट्रॉग रूम के डबल लॉक में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल अनुसार सुरक्षित रखी जायेगी। उक्त प्रक्रिया राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में संपन्न। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद श्री अनिल राठौर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सत्यनारायण दर्रो, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री हरिशंकर विश्वकर्मा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला श्री तरुण जैन, कार्यपालन यंत्री जलसंसाधन विभाग श्री विपिन पाटीदार, जिला कोषालय श्रीमती ममता चंगोड एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।


EVMs are allotted assembly constituency wise in the presence of representatives of political parties.

Jhabua - Preparations for Lok Sabha elections are going on in the district. Under this, as per the instructions of Collector and District Election Officer Neha Meena, EVMs including Ballot Unit (BU), Control Unit (CU) and VVPET were allotted to all the 3 assembly constituencies in the district. After allotment, the said material will be kept in the assembly constituency wise strong room with complete security. During this period, 1176 BUs and CUs and 1274 VVPATs including reserves were allotted at a total of 981 polling stations in all the 3 assembly constituencies of the district. In Jhabua assembly constituency of the district, 427 BU and CU and VVPET 462 in 356 polling stations, in Thandla assembly constituency 364 BU and CU and VVPET 395 in 356 polling stations and in Petlawad assembly constituency 385 BU and CU and VVPET in 321 polling stations. 417 were allotted. All the machines were taken to the concerned assembly under the custody of the Assistant Returning Officer in a covered vehicle equipped with GPS. The assembly will be kept safe in the constituency-wise double lock of the strong room as per the protocol prescribed by the Election Commission of India. The said process was completed in the presence of representatives of political parties. During this, Sub-Divisional Officer Revenue Petlawad Mr. Anil Rathore, Deputy District Election Officer Mr. Satyanarayan Darro, Sub-Divisional Officer Revenue Jhabua Mr. Harishankar Vishwakarma, Sub-Divisional Officer Revenue Thandla Mr. Tarun Jain, Executive Engineer Water Resources Department Mr. Vipin Patidar, District Treasury Mrs. Mamta Changod and other officers. And employees were present.

Post a Comment

Previous Post Next Post