खनिज का अवैध परिवहन करते हुये पाये जाने पर एक हाईवा वाहन जप्त japt Aaj Tak 24 News

 

खनिज का अवैध परिवहन करते हुये पाये जाने पर एक हाईवा वाहन जप्त japt Aaj Tak 24 News 

निवाड़ी - कलेक्टर श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा के आदेशानुसार खनिज विभाग द्वारा खनिज का अवैध परिवहन करते हुये पाये जाने पर निरंतर कार्यवाही की जा रही है। इसीक्रम में प्रभारी अधिकारी खनिज डॉ. अजय मिश्रा, प्रभारी खनिज निरीक्षक श्री बृजेश कुमार अहिरवार के द्वारा जांच के दौरान एक वाहन हाईवा खनिज गिट्टी का अवैध परिवहन करते पाये जाने पर वाहन को जप्त कर थाना टेहरका की अभिरक्षा में रखा गया। साथ ही एक हाईवा वाहन खनिज गिट्टी का अवैध परिवहन करते पाया जाने पर जप्त कर कोतवाली निवाड़ी की अभिरक्षा में रखा गया। इस अवसर पर महेश खरे, हनीफ, देवानंद एवं शिवम शुक्ला सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।


A Haiwa vehicle seized after being found illegally transporting minerals.
Niwari - According to the orders of Collector Mr. Arun Kumar Vishwakarma, the Mineral Department is taking continuous action against those found illegally transporting minerals. In the same sequence, during investigation by In-charge Mineral Officer Dr. Ajay Mishra and In-charge Mineral Inspector Mr. Brijesh Kumar Ahirwar, a vehicle was found to be illegally transporting Hiva mineral ballast and the vehicle was seized and kept in the custody of Teharka police station. Also, when a Haiva vehicle was found illegally transporting mineral ballast, it was seized and kept in the custody of Kotwali Niwari. On this occasion, concerned officers and employees including Mahesh Khare, Hanif, Devanand and Shivam Shukla were present.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News