ई.व्ही.एम. एवं व्ही.व्ही.पी.ए.टी. का प्रथम रेण्डमाईजेशन संपन्न sampann Aaj Tak 24 News |
दमोह - भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल द्वारा दिये गये निर्देश के अनुक्रम में लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुधीर कुमार कोचर की अध्यक्षता में ई.व्ही.एम. एवं व्ही.व्ही.पी.ए.टी. का प्रथम रेण्डमाईजेशन आयोग के द्वारा अधिकृत ई.व्ही.एम. मैनेजमेंट सिस्टम EMS 2.0 से मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया। ई.व्ही.एम. मैनेजमेंट सिस्टम EMS 2.0 से प्रथम रेण्डमाईजेशन राउंड नम्बर पर सभी उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के द्वारा सर्व सम्मति दिये जाने पर रेण्डमाईजेशन प्रक्रिया को अंतिम रूप से पूर्ण किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी मीना मसराम, ए.आर.ओ. दमोह आर.एल.बागरी, ए.आर.ओ. पथरिया महेन्द्र गुप्ता, ए.आर.ओ. तेन्दूखेड़ा अविनाश रावत, ए.आर.ओ हटा राकेश मरकाम, डिप्टी कलेक्टर सौरभ गंधर्व सहित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।