संभागायुक्त ने मतदान केन्द्र में बिजली, रैम्प, फर्नीचर, शौचालय इत्यादी जरूरी व्यवस्थाओं का लिया जायजा jaija Aaj Tak 24 News

 

संभागायुक्त ने मतदान केन्द्र में बिजली, रैम्प, फर्नीचर, शौचालय इत्यादी जरूरी व्यवस्थाओं का लिया जायजा jaija Aaj Tak 24 News 

कवर्धा - दुर्ग संभागायुक्त श्री एसएन राठौर ने कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे के साथ लोकसभा निर्वाचन 2024 के तैयारियों का जायजा लेने आज कबीरधाम जिले के मतदान केन्द्र पहुंचे। संभागायुक्त श्री राठौर ने कवर्धा शहर के वाचनालय भवन मतदान केंद्र क्रमांक 233, 23 और स्वामी आत्मानंद स्कूल मतदान केंद्र क्रमांक 224, 225, 226, 227  का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। संभागायुक्त ने कहा कि मतदान केन्द्रों में मतदाताओं के लिए सभी व्यवस्था सुनिश्चित होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मतदान के समय गर्मी का मौसम रहेगा इसे ध्यान में रखते हुए छांव और पेयजल व्यवस्था आवश्यक रूप से होनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने मतदान केन्द्र में बिजली, रैम्प, फर्नीचर, शौचालय इत्यादी जरूरी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। दुर्ग संभागायुक्त श्री एसएन राठौर ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने जिला अस्पताल के ओटी, महिला, पुरूष वार्ड, लैब, आईसीयू सहित सभी वार्डों का निरीक्षण करते हुए जिला चिकित्सालय में उपलब्ध संसाधनों की जानकारी ली। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने जिला अस्पताल के सभी वार्डो का अवलोकन कराते हुए पूरी जानकारी दी। संभागायुक्त श्री राठौर ने कहा कि अस्पताल में बेहतर ईलाज मिलना चाहिए। यहां उपलब्ध संसाधनों का बेहतर उपयोग कर मरीज का उपचार करें। उन्होंने अस्पताल परिसर में स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने अस्पताल प्रबंधन को निर्देशित किया। दुर्ग संभाग आयुक्त श्री राठौर ने भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना का अवलोकन किया। उन्होंने शक्कर कारखाना का निरीक्षण करते हुए चालू पेराई वर्ष की शक्कर उत्पादन सहित अन्य विषयों की विस्तृत जानकारी ली। मतदान केन्द्र के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने बताया कि जिले में 804 मतदान केन्द्र हैं और कुल मतदाताओं की संख्या 6 लाख 52 हजार 660 है। इसमें 3 लाख 24 हजार 953 पुरूष मतदाता, 3 लाख 27 हजार 705 महिला मतदाता और 02 थर्ड जेंडर मतदाता है। इसमें 6 हजार 510 दिव्यांग मतदाता, 18 से 19 वर्ग के 23 हजार 312 युवा मतदाता और 85 वर्ष से अधिक वरिष्ठ नागरिक की संख्या 2 हजार 668 है। जिले में जेंडर रेसियों 1008 है। 100 वर्ष से अधिक मतदाताओं की संख्या 88 है।  






Divisional Commissioner took stock of necessary arrangements like electricity, ramp, furniture, toilet etc. in the polling station.

Kawardha - Durg Divisional Commissioner Mr. SN Rathore along with Collector Mr. Janmejay Mahobe reached the polling booth of Kabirdham district today to take stock of the preparations for the Lok Sabha elections 2024. Divisional Commissioner Shri Rathore inspected the reading room building polling station number 233, 23 and Swami Atmanand School polling station number 224, 225, 226, 227 of Kawardha city and took stock of the arrangements there. The Divisional Commissioner said that all arrangements should be ensured for the voters in the polling stations. He said that keeping in mind that there will be summer season at the time of voting, arrangements for shade and drinking water should be made necessary. During this, he took stock of the necessary arrangements like electricity, ramp, furniture, toilet etc. in the polling station. Durg Divisional Commissioner Shri SN Rathore inspected the district hospital. He inspected all the wards of the district hospital including OT, women's, men's ward, lab, ICU and took information about the resources available in the district hospital. Collector Mr. Janmejay Mahobe inspected all the wards of the district hospital and gave complete information. Divisional Commissioner Shri Rathore said that better treatment should be provided in the hospital. Treat the patient by making better use of the resources available here. He directed the hospital management to pay special attention to cleanliness in the hospital premises. Durg Division Commissioner Shri Rathore visited Bhoramdev Cooperative Sugar Factory. While inspecting the sugar factory, he took detailed information about the sugar production of the current crushing year and other subjects. During the inspection of the polling booth, Collector Mr. Janmejay Mahobe said that there are 804 polling booths in the district and the total number of voters is 6 lakh 52 thousand 660. There are 3 lakh 24 thousand 953 male voters, 3 lakh 27 thousand 705 female voters and 02 third gender voters. This includes 6 thousand 510 disabled voters, 23 thousand 312 youth voters aged 18 to 19 and 2 thousand 668 senior citizens above 85 years of age. Gender ratio in the district is 1008. The number of voters above 100 years is 88.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News