कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने पाकुरभाट में स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण niriksan Aaj Tak 24 News

 

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने पाकुरभाट में स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण niriksan Aaj Tak 24 News

बालोद - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल तथा पुलिस अधीक्षक श्री सूरजनराम भगत ने आज लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अंतर्गत लाईवलीहुड काॅलेज पाकुरभाट में पहुँचकर स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए बनाए गए अलग-अलग स्ट्रांग रूम के अलावा मतगणना कक्ष आदि का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को गणना कक्ष में अधिकारी-कर्मचारियों के अलावा राजनैतिक दलों के अभ्यर्थीयों तथा मीडियाकर्मियों के लिए पृथक-पृथक प्रवेश द्वार बनाने तथा अन्य सभी व्यवस्थाओं को शीघ्र सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर श्री चन्द्रवाल लाईवलीहुड काॅलेज परिसर में जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए सामग्री वितरण तथा जमा करने के लिए निर्धारित स्थल के अलावा पार्किंग हेतु निर्धारित स्थान का भी अवलोकन किया। उन्होंने स्ट्रांग रूम के प्रवेश द्वार में सुरक्षा के पुख्ता उपाय सुनिश्चित करने तथा स्ट्रांग रूम में केवल अधिकृत व्यक्ति को ही समुचित रूप से जाँच आदि के उपरांत प्रवेश देने के निर्देश दिए। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चन्द्रकांत कौशिक सहित सहायक निर्वाचन अधिकारियों के अलावा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।  

Post a Comment

Previous Post Next Post