कलेक्टर ने शत-प्रतिशत मतदान करने 20 हजार नागरिकों को छत्तीसगढ़ी में दिलाई शपथ sapath Aaj Tak 24 News

 

कलेक्टर ने शत-प्रतिशत मतदान करने 20 हजार नागरिकों को छत्तीसगढ़ी में दिलाई शपथ sapath Aaj Tak 24 News 

राजनांदगांव - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल एवं जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुरूचि सिंह आज स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय छुरिया में लोकसभा निर्वाचन 2024 में शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य के लिए आयोजित मतदाता जागरूकता स्वीप कार्यक्रम में शामिल हुए। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कार्यक्रम में उपस्थित स्वसहायता समूह की महिलाएं, मितानीन एवं बीएलओ, शिक्षक एवं वर्चुअल माध्यम से जुड़े 20 हजार नागरिकों को शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए छत्तीसगढ़ी में शपथ दिलाई। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने लोकतंत्र में मतदान के महत्व के संबंध में जानकारी दी। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत मानव श्रृंखला एवं रंगोली के माध्यम से शत-प्रतिशत मतदान करने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम स्थल में लगभग 1 हजार मतदाताओं के साथ-साथ वर्चुअल माध्यम से छुरिया जनपद पंचायत अंतर्गत शामिल 118 ग्राम पंचायतों से लगभग 20 हजार से अधिक मतदाताओं द्वारा शत-प्रतिशत मतदान करने का संकल्प लिया गया। इस दौरान एसडीएम डोंगरगांव श्री मनोज कुमार, सीईओ जनपद पंचायत छुरिया श्री नारायण प्रसाद बंजारा, तहसीलदार श्री विजय कोठारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत छुरिया श्री सचिन गुप्ता, विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री प्रशांत चितवरकर, परियोजना अधिकारी श्री कमलावती मरकाम, महिला बाल विकास विभाग छुरिया एवं अन्य विभागीय अधिकारी-कर्मचारी कार्यक्रम में शामिल हुए।



Collector administered oath to 20 thousand citizens in Chhattisgarhi for 100% voting

Rajnandgaon - Collector and District Election Officer Mr. Sanjay Aggarwal and District Panchayat CEO Ms. Suruchi Singh today participated in the voter awareness sweep program organized at Swami Atmanand Excellent English Medium School, Churiya for the goal of 100 percent voting in the Lok Sabha elections 2024. Collector Shri Aggarwal, present in the program, administered the oath in Chhattisgarhi to the women of self-help groups, Mitanins and BLOs, teachers and 20 thousand citizens associated through virtual medium for 100 percent voting. Collector Shri Aggarwal gave information regarding the importance of voting in democracy. Under the voter awareness programme, the message of 100 per cent voting was given through human chain and rangoli. Around 1 thousand voters at the venue as well as more than 20 thousand voters from 118 Gram Panchayats included under Chhuriya Janpad Panchayat resolved to vote 100 percent through virtual medium. During this, SDM Dongargaon Mr. Manoj Kumar, CEO District Panchayat Chhuria Mr. Narayan Prasad Banjara, Tehsildar Mr. Vijay Kothari, Chief Municipal Officer Nagar Panchayat Chhuria Mr. Sachin Gupta, Block Education Officer Mr. Prashant Chitvarkar, Project Officer Mr. Kamalavati Markam, Women and Child Development Department. Chhuria and other departmental officers and employees participated in the program.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News