![]() |
अटेर विधान सभा की ग्राम पंचायत आकोन में आर सी सी नाला निर्माण में किया गया घोटाला Ghotala Aaj Tak 24 News |
भिण्ड - जिले की अटेर विधान सभा की ग्राम पंचायतों में शासन प्रशासन को गुमरा करके नरेगा एवं पक्के कार्यो में जमकर घोटाला किया जा रहा है सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया है की ऐसा ही मामला अटेर विधान सभा की ग्राम पंचायत आकोन का है जिसमे सरपंच एवं पंचायत सचिंव विनोद बरुआ के द्वारा। एक आर सीसी नाला निर्माण कार्य कराया गया है जिसमे जिस जगह से नाला का निर्माण होना था उस जगह से ना करते हुए सरपंच सचिव ने दूसरी जगह से नाला निर्माण करा डाला है सूत्रों की जानकारी के अनुसार आर सी सी नाला निर्माण कार्य वीरवल यादव के मकान से कैलाश यादव के मकान तक आर सी सी नाला स्वीकृत किया गया था जिसको आकोन सरपंच एवं पंचायत सचिव विनोद बरुआ के द्वारा ब्रजेश के मकान से लेकर कैलाश के मकान तक ही बनाया गया है अगर इस तरीके से पंचायत के मुखिया सरपंच एवं सचिव अपने भोले भाले सीधे साधे पंचायत वासियों के साथ धोका करेगे वो भी शासन प्रशान को भी घुमरा करके तो कैसे विकाश हो सकता है? पंचायत वासियों ने भरोसा करके अपना मुखिया बनाया है की मुखिया हमारा विकाश करेगा वो ही मुखिया जनता को धोका देता है तो फिर क्या करे पंचायत वासी इस लिए शासन प्रशान एसे सरपंच सचिवों पर जांच कराकर सक्त से शक्त कार्यवाई करे एसे लोगो पर कार्यवाई नही हुई तो इसी तरह विकाश की जगह घोटाला और भी तेजी पकड़ने लगेगा।