गौपूजन संत पूजन आशीर्वाद प्राप्त कर मनाया जन्मदिवस janmadivas Aaj Tak 24 News



 गौपूजन संत पूजन आशीर्वाद प्राप्त कर मनाया जन्मदिवस janmadivas Aaj Tak 24 News 


सीहोर - वरिष्ठ समाजसेवी धर्मनिष्ठ सेवा भावी हरीश जी त्यागी ने आज श्रीमाधव महाकाल आरोग्य आश्रम पर पहुंच सर्वप्रथम गौ माता का पूजन किया संत पूजन कर कथा व्यास परम गौभक्ति पंडित मोहितरामजी पाठक जी से आशीर्वाद प्राप्त कर अपना जन्म दिवस धार्मिक वातावरण संत महंत ब्राह्मण आश्रम परिवार के बीच प्रभु स्मरण कर स्वास्ती वाचन कर मांगलिक वचन कर मनाया गया इस शुभ अवसर पर श्री हरीश जी त्यागी ने श्री माधव महाकाल आश्रम के पवित्र उद्देश्य संकल्पौ में सदैव अपनी सेवा उपस्थित देने का संकल्प लें पूज्य संत पंडित मोहितरामजी पाठक से आशीर्वाद प्राप्त कर अपने जीवन को धन्य माना साथ में आश्रम परिवार पर उपस्थित वरिष्ठ सदस्य कवि हरिओम शर्मा दाऊ श्री जितेंद्र तिवारी श्री प्रेमलता जी राठौड़ नवीन जी त्यागी बहन कविता यादव सीमा सक्सेना स्नेह लता राठौड़ नितिन उपाध्याय शैलेंद्र चंदेल तनीष  त्यागी बड़ी संख्या में आश्रम परिवार के सदस्य की उपस्थित रहे सभी ने मंगल आशीष देकर सदैव स्वस्थ रहें समाज सेवा करने का आशीर्वाद दिया।




Post a Comment

Previous Post Next Post