गुमसुदा श्रीमती त्रिवेनी यादव उम्र 76 साल की थाना देहात पर फरियादी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई karwai Aaj Tak 24 news



गुमसुदा श्रीमती त्रिवेनी यादव उम्र 76 साल की थाना देहात पर फरियादी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई karwai Aaj Tak 24 news 

भिण्ड - परिवादी अजय यादव पुत्र शिशुपाल सिंह यादव उम्र 25 साल ने थाना देहात में 9 मार्च को जुवानी रिपोर्ट लिखाई की 6 मार्च 2024 को सुबह करीब 9 बजकर 30 मिनट पर हमारी दादी श्रीमती त्रिवेनी पति स्व. लाखन सिंह यादव उम्र 76 बर्ष ग्राम हरचंद पूरा विधान सभा अटेर जिला भिण्ड से विना बताए घर से कन्ही चली गईं हे जिनकी तलाश आश पास और नाते रिश्तेदारों में सभी जगह कर ली है मगर अभी तक किसी जगह दादी का पता नही चला है फरियादी की मदद के लिए थाना देहात पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है और उसकी जांच चालू कर दी गई है जिनका हुलिया  गेहुआ रंग ,5 फिट लम्बाई है काजिरी रंग की साड़ी पहने हुए है फरियादी गोलू यादव की तरफ़ से निवेदन किया गया है जिस किसी सज्जन व्यक्ती को हमारी दादी दिखे उनको तुरंत बताए बताने वाले सज्जन को सम्मानित इनाम दिया जायेगा निवेदन कर्ता गोलू यादव ग्राम हरचंदपुरा जिला भिण्ड मोबाईल नम्बर प्रधान आरक्षक थाना देहात 9174759199, 9516373454 निवासी ग्राम हरचन्द्रपुरा, पंचायत उदोतपुरा, जिला भिण्ड (म.प्र.) हुलिया- रंग गेहुँआ, चेहरा गोल, औसत कद 5.2, काजिरी कलर की साड़ी पहने थी। जो 6 मार्च 2024 को सुबह करीब 9: 30 बजे अपने घर से लापता हैं । उक्त गुमशुदा के संबंध में सूचना देने वाले को उचित सम्मानीय इनाम दिया जावेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post