कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली बैंकर्स की बैठक bhaithak Aaj Tak 24 News |
बालोद - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर बालोद जिले के बैंकर्स की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य के सफल संपादन में बैंकर्स की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। श्री चन्द्रवाल ने कहा कि बैंकर्स लोकसभा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों का खाता अपनी शाखाओं में प्राथमिकता के साथ खुलवाएं। उन्होंने बैंकर्स को लोकसभा आम निर्वाचन के दौरान खाताधारकों के खाते में सामान्य लेन-देन में अचानक वृद्धि होने पर उसका पूरी गंभीरता से निगरानी करने के निर्देश दिए। श्री चन्द्रवाल ने बैंकर्स को आवश्यकतानुसार अपने शाखा में चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के खाते जीरो बैलेंस में खोलने एवं प्रत्याशियों के बैंकिंग कार्य को प्राथमिकता के साथ करने के निर्देश दिए। इसके लिए उन्होंने जरूरत पड़ने पर पृथक से काउंटर बनाने के निर्देश भी दिए। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चन्द्रकांत कौशिक ने कहा कि निर्वाचन कार्य के अंतर्गत बैंकर्स की ड्यूटी माइक्रो आब्जर्वर के रूप में लगाई जाएगी। इसके लिए उन्होंने बैंक अधिकारियों को जानकारी भी देने को कहा। बैठक में संयुक्त कलेक्टर एवं व्यय अनुवीक्षण के नोडल अधिकारी श्रीमती पूजा बंसल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Collector and District Election Officer held a meeting of bankers