![]() |
कलेक्टर ने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की ली बैठक bhaithak Aaj Tak 24 News |
राजनांदगांव - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत संसदीय निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 06- राजनांदगांव के लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की बैठक ली। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने कहा कि संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत दूरस्थ क्षेत्रों में मतदान दलों को दिक्कत नहीं होनी चाहिए। सभी सहायक रिटर्निंग ऑफिसर मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के दौरान आपसी समन्वय एवं संचार के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने की जरूरत है। इस दौरान तकनीकी दिक्कतों को दूर करते हुए कार्य करें। सभी अधिकारी मोबाईल के माध्यम से संपर्क में रहेंगे। साथ ही वैकल्पिक नंबर की सूची भी समन्वय के लिए भी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत राजनांदगांव, कबीरधाम, मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी एवं खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई जिले के अधिकारी अच्छा कार्य करें। सजग एवं सतर्क रहते हुए बार्डर के चेक पोस्ट पर निगरानी रखें। अवैध शराब, नगद एवं वस्तुओं के जप्ती की कार्रवाई प्राथमिकता से करें। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता के लागू होने के साथ ही सुरक्षात्मक व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इस दौरान कानून व्यवस्था के साथ ही शस्त्रों को भी जमा कराएं। आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं हो, इस पर विशेष तौर पर ध्यान देने की आवश्यकता है। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने कहा कि मतदान दल के लिए आवश्यक व्यवस्था उपलब्ध होनी चाहिए। इसके साथ ही मतदान केन्द्रों में प्रकाश, पेयजल, छांव की आवश्यकता व्यवस्था होनी चाहिए। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा। उन्होंने 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं के लिए होम वोटिंग तथा दिव्यांगजनों के मतदान, स्वीप गतिविधियां, स्ट्रांग रूम, मतगणना केन्द्र, क्रिटिंगल पोलिंग स्टेशन, वेबकास्टिंग, ईपिक प्रिंटिंग सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि लोकसभा निर्वाचन के सुचारू संचालन के लिए पर्याप्त मानवीय संसाधन होना चाहिए। मतदान कार्य में लगे सभी अधिकारी व कर्मचारियों के प्रशिक्षण में तेजी लाने के निर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री खेमलाल वर्मा एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री अतुल विश्वकर्मा, श्री टंकेश्वर साहू, श्री उमेश कुमार, श्री मनोज कुमार मरकाम, श्री संदीप ठाकुर, श्री अनुपम आशीष टोप्पो, श्री हेमेन्द्र भूआर्य, तहसीलदार छुरिया श्री विजय कोठारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।