![]() |
कलेक्टर ने जिले के प्रिंटर्स, पेट्रोल पंप संचालक, पब्लिशर्स, मोबाईल सेवा प्रदाता, पोस्टल विभाग की ली बैठक Bhaithak Aaj Tak 24 News |
राजनांदगांव - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल ने आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत जिले के प्रिंटर्स, पेट्रोल पंप संचालक, पब्लिशर्स, मोबाईल सेवा प्रदाता, पोस्टल विभाग की बैठक ली। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कहा कि आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। उन्होंने निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता लागू होने पर इसका पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने पेट्रोल पंप संचालकों को पर्याप्त मात्रा में ईंधन (डीजल एवं पेट्रोल) का भंडारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। ताकि निर्वाचन कार्य के संपादन में उपयोग होने वाले वाहनों को समय पर पर्याप्त मात्रा में ईंधन उपलब्ध कराया जा सके। पेट्रोल पंप मालिकों ने जिला निर्वाचन अधिकारी को आश्वस्त करते हुए कहा कि वे अपने यहां पर्याप्त मात्रा में डीजल एवं पेट्रोल का स्टाक रखेंगे। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने बीएसएनएल, एयरटेल, जिओ के प्रतिनिधियों से कहा कि वे बल्क मेसेज सहित संदेश के माध्यमों पर नजर रखें। इसके लिए एमसीएमसी से प्री सर्टिफिकेशन लेना आवश्यक होगा। उन्होंने कहा कि बल्क एसएमएस या संदेश से किसी धार्मिक, जाति एवं व्यक्ति को इससे किसी प्रकार की समस्या या नुकसान नहीं होनी चाहिए। इसके लिए सर्विस प्रोवाइडर को बल्क एसएमएस करने से पहले विशेष ध्यान देने कहा। उन्होंने कहा कि बल्क एसएमएस या वीडियो बनाने के पूर्व एमसीएमसी से प्री-सर्टिफिकेशन कराना जरूरी होगा। उनके प्रचार सामग्री के शब्दों और ऑडियो को अच्छे से जांच करने कहा। बैठक में निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यर्थियों अथवा राजनैतिक दलों द्वारा कराए जाने वाले पॉम्पलेट, पोस्टर या अन्य प्रचार सामग्री के मुद्रण और प्रकाशन संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने प्रिंटर्स से कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के आधार पर ही प्रचार-प्रसार की सामग्री का प्रिंटिंग करें। उन्होंने प्रिंटर्स से कहा कि पोस्टर, पॉम्पलेट या अन्य प्रचार सामग्री अभ्यर्थी या राजनैतिक दलों से किसी अधिकृत व्यक्ति का मुद्रक का नाम, प्रकाशक का नाम, मात्रा की संख्या के संबंध में जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी को देने कहा। उन्होंने प्रिंटर्स को प्रिंटिंग किए गए प्रचार सामग्री का पूरी रिकार्ड सुनिश्चित करने कहा। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री खेमलाल वर्मा, खाद्य विभाग के अधिकारी, बीएसएनएल विभाग के अधिकारी, प्रिंटर्स, पब्लिशर्स, पेट्रोल पंप संचालक, मोबाईल सेवा प्रदाता उपस्थित थे।