कलेक्टर एवं एसपी ने मतदान केन्द्रों सहित स्कूल-आश्रमों का किया अवलोकन avlokan Aaj Tak 24 News

 


कलेक्टर एवं एसपी ने मतदान केन्द्रों सहित स्कूल-आश्रमों का किया अवलोकन avlokan Aaj Tak 24 News 

बीजापुर - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र यादव ने बीजापुर जिले के भैरमगढ़ ब्लॉक के अतिसंवेदनशील एवं सुदूर क्षेत्र कुटरू बेदरे एवं फरसेगढ़ का भ्रमण कर विभिन्न मतदान केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर बुनियादी सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान शासकीय प्राथमिक शाला एवं बालक आश्रम बेदरे, कन्या आश्रम फरसेगढ़, आदर्श आश्रम मुकावेली का निरीक्षण कर स्कूल-आश्रम में अध्ययनरत विद्यार्थियों से पढ़ाई, मध्यान्ह भोजन सहित अन्य बुनियादि सुविधाओं की जानकारी लेते हुऐ मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित किया। वहीं मध्यान्ह भोजन गुणवत्ता में सुधार लाने, मीनू के आधार पर खाद्य सामग्रियों का उपयोग करने के निर्देश दिए। वहीं बिजली, पानी, शौचालय सहित विद्यार्थियों को मिलने वाली अन्य बुनियादि सुविधाओं की जानकारी लेते हुए संस्था में अध्ययनरत छात्रों को व्यक्तिगत स्वच्छता एवं मच्छरदानी का उपयोग नियमित करने की समझाइस दी। कलेक्टर एवं एसपी द्वारा फरसेगढ़ स्थिति स्ट्रॉगरूम का भी अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। भ्रमण के दौरान बेदरे में निर्माणधीन उच्च स्तरीय पुल का अवलोकन किया कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। ज्ञात हो कि इन्द्रावती नदी में निर्माणधीन उक्त पुल के निर्माण से बीजापुर का सम्पर्क सीधे महाराष्ट्र से जुड़ जाएगा एवं नारायणपुर जिले तथा महाराष्ट्र की ओर आवागमन की सुविधाएं बढ़ जाएगी। इन्द्रावती नदी उस पार बीजापुर जिले के करीब 10 गांव स्थित है। जहां के ग्रामीण नदी पार करके दैनिक उपयोगी वस्तुएं एवं अन्य कारणों से आते हैं उन ग्रामीणों को पुल बनने के बाद ग्रामीणों को सुविधा उपलब्ध होगी। कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय ने इस दौरान कुटरू स्थित उपस्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर विभिन्न वार्डो का अवलोकन किया। इस दौरान अस्पताल में भर्ती हुए मरीजों से आवश्यक चर्चा की बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के अलावा अस्पताल में मिलने वाले अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। भ्रमण के दौरान सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री केएस मशराम सहित जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।


Collector and SP inspected schools and shelters including polling stations.

Bijapur - Collector and District Election Officer Mr. Anurag Pandey and Superintendent of Police Dr. Jitendra Yadav visited the sensitive and remote areas of Bhairamgarh block of Bijapur district, Kutru Bedre and Farsegarh and did a surprise inspection of various polling stations and took information about the basic facilities. During this, after inspecting Government Primary School and Boys Ashram Bedre, Girls Ashram Farsegarh, Adarsh ​​Ashram Mukaveli, taking information about education, mid-day meal and other basic facilities from the students studying in schools and ashrams, they were encouraged to study diligently. Instructions were given to improve the quality of mid-day meal and to use food items on the basis of menu. While taking information about electricity, water, toilet and other basic facilities available to the students, the students studying in the institution were advised to maintain personal hygiene and use mosquito nets regularly. Collector and SP also inspected the strongroom at Farsegarh and gave necessary directions. During the tour, inspected the high level bridge under construction in Bedre and gave instructions to speed up the work. It may be noted that with the construction of the said bridge under construction across the Indravati River, Bijapur will be directly connected to Maharashtra and the transportation facilities towards Narayanpur district and Maharashtra will increase. Around 10 villages of Bijapur district are situated on the other side of Indravati river. The villagers who cross the river to get daily useful items and for other reasons, will get the facility available to those villagers after the construction of the bridge. During this, Collector Mr. Anurag Pandey inspected the sub-health center located at Kutru and observed various wards. During this, necessary discussions were held with the patients admitted in the hospital and information was taken about better health facilities and other facilities available in the hospital. During the visit, Assistant Commissioner Tribal Development Shri KS Mashram and officials of the district and police administration were present.


Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News