कलेक्टर एवं एसपी ने मध्य रात्रि किया सीमावर्ती चेक पोस्टों का आकस्मिक निरीक्षण niriksan Aaj Tak 24 News


कलेक्टर एवं एसपी ने मध्य रात्रि किया सीमावर्ती चेक पोस्टों का आकस्मिक निरीक्षण niriksan Aaj Tak 24 News 

कोण्डागांव - कलेक्टर कुणाल दुदावत एवं पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार द्वारा ओडिसा के सीमा पर स्थित स्थैतिक निगरानी दलों के चेक पोस्टों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान सर्वप्रथम वे एरला स्थित स्थैतिक निगरानी चेक पोस्ट पहुंचे। जहां उन्होंने दल को अच्छे कार्य हेतु प्रोत्साहित करते हुए जांच के दौरान यात्रियों से संवेदनशीलता पूर्वक व्यवहार करते हुए सभी गाड़ियों की गहन जांच करने हेतु निर्देशित किया। हीरापुर स्थित स्थैतिक निगरानी चेक पोस्ट पहुंच कलेक्टर ने यहां उपयुक्त लाईटिंग की व्यवस्था करने के साथ शिफ्टवार ड्यूटी पर उपस्थित होने हेतु कर्मचारियों को निर्देशित किया। माकड़ी में बनाये गये स्थैतिक निगरानी चेक पोस्ट पहुंच उन्होंने सीमा पार से आने वालों के साथ जाने वाले वाहनों की भी गहन जांच करने तथा प्रत्येक जांच की वीडियोग्राफी कराने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान मार्ग पर उड़नदस्ता दल (एफएसटी दल) से मुलाकात कर कलेक्टर द्वारा उन्हें तत्परता से कार्य करने एवं प्रत्येक शिकायत पर तुरंत स्थल पर पहुंच कर जांच के साथ प्रत्येक कार्यवाही की वीडियोग्राफी अवश्य सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। इसके अलावा उन्होने ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को दूसरी शिफ्ट के अधिकारियों के आने तक चेक पोस्ट को न छोड़ने हेतु निर्देश दिये।


Collector and SP conducted surprise inspection of border check posts at midnight

Kondagaon - Collector Kunal Dudawat and Superintendent of Police Y Akshay Kumar conducted a surprise inspection of the check posts of static surveillance teams located on the border of Odisha. During this, first of all he reached the static monitoring check post located at Erla. Where he encouraged the team for good work and directed them to thoroughly check all the trains while treating the passengers sensitively during the check. The Collector reached the Static Surveillance Check Post located at Hirapur and directed the employees to make arrangements for appropriate lighting and be present on shift-wise duty. At the static surveillance check post set up in Makri, he directed for thorough checking of vehicles accompanying people coming from across the border and getting videography of each check done. During this time, the Collector met the flying squad (FST team) on the route and directed them to work promptly and immediately reach the spot on every complaint and ensure videography of every action along with investigation. Apart from this, he instructed the officers on duty not to leave the check post until the arrival of the officers of the second shift.

Post a Comment

Previous Post Next Post