भारत का सबसे गरीब आदमी..! 3 रुपए सलाना इनकम का सर्टिफिकेट वायरल, एक्शन में प्रशासन prashasan Aajtak24 News

भारत का सबसे गरीब आदमी..! 3 रुपए सलाना इनकम का सर्टिफिकेट वायरल, एक्शन में प्रशासन prashasan Aajtak24 News

सतना - दुनिया में कई अरबपतियों की कहानियां आपने सुनी होंगी, लेकिन मध्य प्रदेश के सतना जिले की यह खबर ‘दुनिया के सबसे गरीब इंसान’ के बारे में है। एक परिवार का इनकम सर्टिफिकेट जारी हुआ है, जिसमें उनकी पूरे साल की कमाई सिर्फ 3 रुपये बताई गई है। यानी औसतन एक महीने में सिर्फ 25 पैसे की आमदनी है। यह कोई मजाक नहीं है, यह हकीकत है। दरअसल, यह चौंकाने वाला पूरा मामला मध्य प्रदेश के सतना जिले का है। कोठी तहसील के नयागांव निवासी रामस्वरूप पिता श्यामलाल का 22 जुलाई 2025 को एक आय प्रमाण पत्र जारी किया गया। उसमें परिवार की समस्त श्रोतों से आय महज तीन रुपए सालाना दर्ज की गई है। चौंकाने वाली बात यह है कि यह दस्तावेज तहसीलदार सौरभ द्विवेदी के हस्ताक्षर सहित विधिवत रूप से जारी किया गया है।

सोशल मीडिया में जमकर हो रहा वायरल

इस आय प्रमाण पत्र की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। लोग प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाने लगे हैं। मामला मजाक और चिंता दोनों का विषय बन गया है। लोग सोचने पर मजबूर हैं कि भला कैसे कोई इंसान इतना गरीब हो सकता है।

नया जारी हुआ इनकम सर्टिफिकेट

इस मामले को लेकर कोठी तहसीलदार सौरभ द्विवेदी ने बताया कि यह लिपिकीय त्रुटि के कारण हो गया है। मामला संज्ञान में आते ही आय प्रमाण पत्र को निरस्त कर नया आय प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया है। जिसमें उसकी वार्षिक आय तीस हजार दर्शायी गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post