कृषक उन्नति योजना अंतर्गत राशि डीबीटी के माध्यम से किसानों के खाते में की जाएगी अंतरित antarit Aaj Tak 24 News



कृषक उन्नति योजना अंतर्गत राशि डीबीटी के माध्यम से किसानों के खाते में की जाएगी अंतरित antarit Aaj Tak 24 News 

राजनांदगांव - कृषक उन्नति योजना अंतर्गत आदान सहायता राशि का वितरण एवं किसान मेला सह प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन आज कृषि उपज मंडी राजनांदगांव में आयोजित है। कृषक उन्नति योजना अंतर्गत 12 मार्च 2024 को राजनांदगांव जिले के 1 लाख 23 हजार 131 किसानों को उपार्जित धान के अंतर की राशि 638 करोड़ 23 लाख 84 हजार रूपए की राशि डीबीटी के माध्यम से किसानों के बैंक खाते में अंतरित की जाएगी। राज्य स्तरीय कृषक उन्नति योजना कार्यक्रम का आयोजन बालोद जिले में किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ श्री विष्णु देव साय वर्चुअल माध्यम से जुड़ेगे। मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश श्री मोहन यादव कृषि उपज मंडी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में शामिल होंगे। जिससे वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से जिले के जनप्रतिनिधि, अधिकारी, नागरिक, किसान जुड़ेगे।उल्लेखनीय है कि कृषक उन्नति योजना अंतर्गत खरीफ वर्ष 2023-24 में राज्य के लगभग 24 लाख 72 हजार किसानों को समर्थन मूल्य पर खरीदे गए धान के अंतर की राशि 13320 करोड़ रूपए का भुगतान किसानों के बैंक खातें में अंतरित की जाएगी। कृषक उन्नति योजना के तहत राज्य के किसानों को समर्थन मूल्य पर खरीदे गए धान में प्रति क्विंटल 917 रूपए के मान से अंतर की राशि दी जाएगी।

 

Post a Comment

Previous Post Next Post