सरदार पटेल विश्वविद्यालय में प्रथम दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया gaya Aaj Tak 24 News

 


सरदार पटेल विश्वविद्यालय में प्रथम दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया gaya Aaj Tak 24 News 


बालाघाट - सरदार पटेल विश्वविद्यालय में प्रथम दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय स्पात मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते द्वारा कार्यक्रम में सम्मिलित होकर सरदार पटेल विश्वविद्यालय में प्रथम दीक्षांत समारोह में शाज़ली कुरैशी (दीपांशी खरे) को (विषय-अंग्रेजी) में पीएचडी डिग्री प्रदान की गई जिससे उनके परिवार ने खुशी व्याप्त किया हैं जहा, दीपांशी खरे के पति दिपक खरे, सहीत उनका परिवार एवम पीएचडी डिग्री प्राप्त करने पर कुरैशी परिवार में , उनके पिता श्री के.एम. कुरैशी और माता अंजूम कुरैशी सहीत पूरे परिवार ने खुशी व्याप्त किया है जिसमें डिग्री प्राप्त करने पर, दीपांशी खरे द्वारा बताया गया कि अंग्रेजी भाषा, में पीएचडी डिग्री प्राप्त करना मुझे काफ़ी सरल लगा क्योंकि मेरी पहले से ही अंग्रेजी भाषा में रुचि रही इस पुरी पढ़ाई में मेरे पति, दीपक खरे सहीत माता, पिता का बहुत श्रेय रहा जिससे मैं उनका तहेदिल से आभार व्यक्त करती हूं, साथ ही जिन्होंने मुझे इस पढ़ाई में, कॉलेज,एवम डिग्री प्राप्त करने पर बधाई प्रेषित किया  मेरे सभी शुभचिंतक, को धन्यवाद हैं मैं  उन सभी आदरणीय का ह्रदय की गहराई से आभार व्यक्त करती हूं।

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News