स्वीप गतिविधियों का प्रभावी एवं व्यापक प्रचार प्रसार करें - जिला निर्वाचन अधिकारी adhikari Aaj Tak 24 News

 

स्वीप गतिविधियों का प्रभावी एवं व्यापक प्रचार प्रसार करें - जिला निर्वाचन अधिकारी adhikari Aaj Tak 24 News 


सागर - लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान के लिए स्वीप गतिविधियों को प्रभावी एवं व्यापक रूप से आयोजित करने के लिए कलेक्टर श्री दीपक आर्य की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। बैठक में श्री दीपक आर्य ने उच्च शिक्षा, स्कूल शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कार्य विभाग सहित सभी संबंधित विभागों को स्वीप गतिविधियों के लिए निर्धारित कैलेण्डर के माध्यम से सभी गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि मजबूत लोकतंत्र में प्रत्येक जन की भागीदारी अनिवार्य है। इसके लिए यह आवश्यक है कि सभी मतदाता मतदान करें। जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में स्वीप गतिविधियों के माध्यम से सभी मतदाताओं को इस दिशा में जागरूक करने के निर्देश दिए ताकि प्रत्येक मतदाता का मत लोकतंत्र को मजबूत करने में सहायक बन सके। इस बैठक में अपर कलेक्टर एवं उप निर्वाचन अधिकारी श्री रूपेश उपाध्याय, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती भव्या त्रिपाठी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वाइप की नोडल अधिकारी श्री पी सी शर्मा सहित अनेक विभागों के अधिकारी एवं शैक्षणिक संस्थाओं के नोडल अधिकारी उपस्थित थे।


Post a Comment

Previous Post Next Post