![]() |
अशासकीय विद्यालयों में ऑनलाईन लॉटरी उपरांत प्रवेश 22 मार्च तक tak Aaj Tak 24 News |
टीकमगढ़ - जनशिक्षा केन्द्र अंतर्गत आने वाले अशासकीय विद्यालयों में 15 मार्च 2024 से 22 मार्च 2024 तक ऑनलाईन लॉटरी उपरांत प्रवेश दिया जा रहा है। अशासकीय विद्यालयों को अवगत कराया गया है कि आरटीईएमपी मोबाईल एप के माध्यम से ही पालक के समक्ष एडमीशन रिर्पाेटिंग की जायेगी। जिले के समस्त जनशिक्षकों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने जनशिक्षा केन्द्र अंतर्गत आने वाले अशासकीय विद्यालयों में प्रतिदिन प्रवेश रिपोंटिंग की स्थिति चैक करें। यदि किसी अशासकीय विद्यालय द्वारा प्रवेश नहीं दिया जा रहा है अथवा प्रवेश देने में पालक को परेशान किया जा रहा है तो जानकारी बीआरसी के माध्यम से जिला शिक्षा केन्द्र कार्यालय में तत्काल प्रेषित करें तथा शत-प्रतिशत प्रवेश एवं ऑन लाईन एडमीशन रिर्पाेटिंग पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। यदि कोई भी छात्र प्रवेश से वंचित रहता है तो जिस स्तर पर लापरवाही पाई जायेगी, उसके विरुद्ध जिम्मेदारी तय करते हुये अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।