हटा पहुंचे कलेक्टर एवं पटेरा के मतदान केंद्रों और डाइट संस्थान में लिया जायजा jaija Aaj Tak 24 News

 


हटा पहुंचे कलेक्टर एवं पटेरा के मतदान केंद्रों और डाइट संस्थान में लिया जायजा jaija Aaj Tak 24 News 

दमोह - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुधीर कुमार कोचर आज हटा भ्रमण पर पहुंचे। उन्होंने यहां हटा और पटेरा अंतर्गत आने वाले ग्राम बनगाँव, बिजौरी के अलावा लगभग 20 मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर लोकसभा चुनावों के तहत संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाओं के निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान ग्रामीणों ने कलेक्टर से गांव में पेयजल और बिजली संबंधी बात रखी जिस पर कलेक्टर ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को व्यवस्थाएं सुदृण के निर्देश दिए। मतदान केंद्रों के निरीक्षण उपरांत कलेक्टर श्री कोचर ने हटा डाइट संस्थान में आज से शुरू हुए कर्मचारियों के प्रशिक्षण का जायजा लिया। उन्होंने मतदान दलों के प्रशिक्षण सत्र में पहुंचकर संवाद किया और कहा इस प्रशिक्षण को गम्भीरता से लें, मशीनों और सामग्री का अधिक से अधिक डेमो लें ताकि उच्च गुणवत्ता का प्रशिक्षण प्राप्त हो सके। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कोचर ने बताया जिले के अलग-अलग मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया जा रहा है। इसी श्रंखला में आज पटेरा और हटा के लगभग 20 मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया है। इन मतदान केन्द्रों में जहां-जहां मुझे कमियां दिखी उन कमियों को अगले दो से तीन दिन में दुरुस्त करने के निर्देश स्थानीय कर्मचारियों को दिये है। कलेक्टर श्री कोचर ने कहा आज मतदान दलों के कर्मियों के प्रशिक्षण का पहला शत्र प्रारंभ हुआ है, हटा में डाईट संस्थान के पांच कक्षों में संचालित हो रहा है। आज लगभग 240 कर्मचारीगण इसमे प्रशिक्षण ले रहे है, इन प्रशिक्षण लेने वाले कर्मचारियों से भी संवाद किया गया है और निर्देशित किया गया है कि इस प्रशिक्षण को पूरी गंभीरता से लें। उन्होंने कहा मशीनों और बाकी सामग्री का डेमो कर के देख सकते है देखे, ताकी प्रशिक्षण उच्च गुणवत्ता का हो और प्रशिक्षण अनुसार जब असल में मतदान की बारी आयेगी, तब अपना कार्य पूरी गुणवत्ता और सफलता के साथ कर करेंगे।


Collector reached Hata and took stock of polling centers and diet institute of Patera.
Damoh - Collector and District Election Officer Sudhir Kumar Kochhar reached Hata today on tour. He inspected about 20 polling stations here, apart from villages Bangaon and Bijori under Hata and Patera, and instructed the concerned officials to make necessary arrangements for the Lok Sabha elections. During the visit, the villagers raised issues regarding drinking water and electricity in the village with the Collector, on which the Collector instructed the officials of the concerned departments to improve the arrangements. After inspecting the polling stations, Collector Shri Kochhar took stock of the training of employees started from today at Hata Diet Institute. He reached the training session of the polling parties and interacted and said to take this training seriously, take maximum demos of machines and material so that high quality training can be obtained. Collector and District Election Officer Mr. Kochhar said that different polling stations of the district are being inspected. In this series, today about 20 polling stations of Patera and Hata have been inspected. Wherever I saw shortcomings in these polling stations, I have given instructions to the local employees to rectify those shortcomings in the next two to three days. Collector Shri Kochhar said that today the first session of training of polling party personnel has started, it is being conducted in five rooms of the Diet Institute in Hata. Today about 240 employees are taking training in this, communication has also been made with these employees taking training and instructions have been given to take this training completely seriously. He said that the machines and other material can be demoed and seen so that the training is of high quality and as per the training, when the turn of actual voting comes, then they will do their work with full quality and success.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News