पुटपुरा एवं बदनारा उपकेंद्रों में 3.15 एम.व्ही.ए. के अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर ऊर्जीकृत urjikrat Aaj Tak 24 News


 पुटपुरा एवं बदनारा उपकेंद्रों में 3.15 एम.व्ही.ए. के अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर ऊर्जीकृत urjikrat Aaj Tak 24 News 


 
बेमेतरा  - छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना के अंतर्गत उपभोक्ताओं को पर्याप्त वोल्टेज के साथ निर्बाध विद्युत सप्लाई देने के लिए अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर लगाए जा रहे हैं। इसी तारतम्य में छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र द्वारा बेमेतरा जिले में स्थित 33/11 के.व्ही. विद्युत उपकेंद्र (सबस्टेशन) पुटपुरा एवं बदनारा में 61 लाख 21 हजार रुपए की लागत से 3.15 एम.व्ही.ए. के एक-एक नग अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर लगाकर उर्जीकृत किये गये हैं, जिससे उपकेंद्रों के अंतर्गत आने वाले लगभग 25 गांवों के उपभोक्ताओं को निर्बाध एवं गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति मिलेगी। दोनों उपकेंद्रों में एक-एक अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर लगने से उपकेंद्रों की क्षमता बढ़ गई है, जिससे ओवरलोड की समस्या का निराकरण हो जाएगा। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र के मुख्य अभियंता श्री एम.जामुलकर ने बताया कि उक्त कार्य मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजना के अंतर्गत पूर्ण किया गया है। श्री जामुलकर ने इसे बेमेतरा जिले में सतत विद्युत आपूर्ति के लिए सराहनीय कार्य बताते हुए कहा कि दोनों 33/11 के.व्ही. उपकेंद्रों में अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर के लग जाने से उपकेंद्र पुटपुरा के अंतर्गत ग्राम बुंदेली, बुदेला, सोनपुरी, झिलगा, बेवरा, पुटपुरा, खेड़ा, जुनवानी कला, जुनवानी खुर्द, बिनाईका एवं लालपुर तथा उपकेंद्र बदनारा के अंतर्गत ग्राम मेहना, अमोरा, मेढ़की, दयालपुर, घोरहा, पौंसरी, भिखमपुर, डंगनिया, बोरदहि, मरदही, चमारी, बदनारा, करहीकांपा एवं रोहरा के उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। उन्होंने मैदानी अधिकारियों एवं उनकी पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि पॉवर कंपनी के अधिकारी एवं कर्मचारी उपभोक्ताओं तक गुणवत्तापूर्ण बिजली पहुंचाने के लिए समर्पित होकर कार्य कर रहें हैं। अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर लगने से उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी।




3.15 MVA in Putpura and Badnara sub-centres. Extra energized power transformer
Bemetara - Under the Chief Minister Electricity Infrastructure Development Scheme, additional power transformers are being installed by Chhattisgarh State Power Distribution Company Limited to provide uninterrupted power supply with adequate voltage to the consumers. In the same sequence, 33/11 KV located in Bemetara district by Chhattisgarh State Power Distribution Company Limited, Durg area. 3.15 MVA power substations at Putpura and Badnara at a cost of Rs 61 lakh 21 thousand. Each unit has been energized by installing additional power transformers, which will provide uninterrupted and quality electricity supply to the consumers of about 25 villages under the sub-centres. By installing one additional power transformer in both the sub-centres, the capacity of the sub-centres has increased, which will solve the problem of overload. Chief Engineer of Chhattisgarh State Power Distribution Company Limited, Durg area, Mr. M. Jamulkar said that the above work has been completed under the Chief Minister Infrastructure Development Scheme. Calling it a commendable work for continuous power supply in Bemetara district, Shri Jamulkar said that both 33/11 KV. Due to installation of additional power transformers in the sub-centres, villages Bundeli, Budela, Sonpuri, Jhilga, Bevra, Putpura, Kheda, Junwani Kala, Junwani Khurd, Binaika and Lalpur under sub-centre Putpura and villages Mehna, Amora, Medhki, Dayalpur under sub-centre Badnara. , Ghoraha, Paunsari, Bhikhampur, Dangania, Bordahi, Mardahi, Chamari, Badnara, Karhikampa and Rohra will be benefited. Congratulating the field officers and their entire team, he said that the officers and employees of the power company are working dedicatedly to provide quality electricity to the consumers. By installing additional power transformers, better power supply to consumers will be ensured.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News