शासन के नियम अनुरूप पिता के आकस्मिक निधन पर पुत्र को मिली अनुकम्पा नियुक्ति niyukti Aaj Tak 24 News



शासन के नियम अनुरूप पिता के आकस्मिक निधन पर पुत्र को मिली अनुकम्पा नियुक्ति niyukti Aaj Tak 24 News

 

अम्बिकापुर -  छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा सेवाकाल के दौरान शासकीय सेवक की मृत्यु होने पर उसके आश्रित परिवार के सदस्य को अनुकम्पा नियुक्ति देने के सम्बंध में एकजाई पुनरीक्षित निर्देश 2013 जारी किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला कार्यालय अम्बिकापुर में भृत्य धनसाय का आकस्मिक निधन 21 फरवरी 2023 को हो गया था। कलेक्टर श्री विलास भोस्कर द्वारा शुक्रवार को कलेक्टर कक्ष में दिवंगत धनसाय के पुत्र सामुअल लकड़ा को अनुकम्पा नियुक्ति आदेश प्रदान कर आगे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इसी प्रकार उन्होंने दिवंगत धनसाय की पत्नी श्रीमती रमझो को पेंशन अदायगी आदेश भी प्रदान क़िया। अनुकम्पा नियुक्ति आदेश एवं पेंशन अदायगी आदेश को साथ ही प्राप्त कर परिवारजनों के चेहरे पर राहतभरी मुस्कान आ गई है, उन्होंने इस हेतु राज्य शासन और प्रशासन का धन्यवाद किया। अनुकंपा नियुक्ति आदेश में कहा गया है कि उनकी नियुक्ति तीन वर्ष की परिवीक्षा पर की जाएगी।


According to government rules, son got compassionate appointment on sudden demise of his father.

Ambikapur - General Administration Department of Chhattisgarh Government has issued a unified revised instruction 2013 regarding giving compassionate appointment to the dependent family member of a government servant on his death during service. According to the information received, Dhansay, an employee at District Office Ambikapur, died suddenly on 21 February 2023. Collector Mr. Vilas Bhoskar gave compassionate appointment order to Samuel Lakra, son of late Dhansai in the Collectorate room on Friday and wished him all the best for the future. Similarly, he also provided pension payment order to Mrs. Ramjho, wife of late Dhansai. After receiving the compassionate appointment order and pension payment order simultaneously, a relieved smile has appeared on the faces of the family members, they thanked the state government and administration for this. The compassionate appointment order states that his appointment will be on probation for three years.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News