ई.वी.एम. एवं वीवीपैट मशीन का प्रथम रेण्डमाईजेशन होगा 22 मार्च को ko Aaj Tak 24 News

 

ई.वी.एम. एवं वीवीपैट मशीन का प्रथम रेण्डमाईजेशन होगा 22 मार्च को ko Aaj Tak 24 News 

बडवानी - लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु ईवीएम मशीन एवं वीवीपैट मशीनो का प्रथम रेण्डमाईजेशन मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष में जिला सूचना एवं विज्ञान केन्द्र बड़वानी में 22 मार्च को प्रातः 10 बजे से ईवीएम मैनेजमेंट सिस्टम ईएमएस 2.0 से किया जायेगा। प्रथम रेण्डमाईजेशन उपरांत जिला स्तरीय स्ट्रांग रूम से संबंधित क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग अधिकारी के अस्थायी स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रूप से रखी जायेगी। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार विधानसभा सेंधवा के 305 मतदान केन्द्रों की ईवीएम एवं वीवीपैट मशीने वीर बलिदानी खाज्या नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेंधवा में, विधानसभा राजपुर के 292 मतदान केन्द्रों की ईवीएम एवं वीवीपैट मशीने संत सिंगाजी शासकीय महाविद्यालय राजपुर में, विधानसभा पानसेमल के 287 मतदान केन्द्रों की ईवीएम एवं वीवीपैट मशीने श्री अटल बिहारी शासकीय महाविद्यालय पानसेमल में तथा विधानसभा बड़वानी के 340 मतदान केन्द्रों की ईवीएम एवं वीवीपैट मशीने एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय बड़वानी में बने स्ट्रांग रूम में रखी जायेगी।


E.V.M. And the first randomization of VVPAT machine will take place on 22nd March.

Barwani - The first randomization of EVM machines and VVPAT machines for the Lok Sabha elections 2024 will be done through EVM Management System EMS 2.0 on March 22 at 10 am in the District Information and Science Center, Barwani in front of the representatives of recognized political parties. After the first randomization, the district level strong room will be kept safely in the temporary strong room of the Assistant Returning Officer of the assembly constituency of the concerned area. According to the information received from the District Election Office, EVM and VVPAT machines of 305 polling stations of Assembly Sendhwa are at Veer Baidhani Khajya Nayak Government Post Graduate College, Sendhwa, EVM and VVPAT machines of 292 polling stations of Assembly Rajpur are at Sant Singaji Government College Rajpur, 287 of Assembly Pansemal are at EVM and VVPAT machines of polling stations will be kept in Shri Atal Bihari Government College Pansemal and EVM and VVPAT machines of 340 polling stations of Barwani Assembly will be kept in the strong room of Eklavya Adarsh ​​Residential School, Barwani.


Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News