ईव्हीएम व व्हीव्हीपीएटी का प्रथम रेण्डमाईजेशन 22 मार्च को ko Aaj Tak 24 News

 

ईव्हीएम व व्हीव्हीपीएटी का प्रथम रेण्डमाईजेशन 22 मार्च को ko Aaj Tak 24 News 


खरगोन - मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन-2024 के लिए 22 मार्च को प्रातः 11 बजे ईव्हीएम तथा व्हीव्हीपीएटी का प्रथम रेण्डमाईजेशन मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अधिकृत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया जाएगा। इसके लिए अधिकृत प्रतिनिधियों को 22 मार्च को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय के एनआईसी कक्ष में उपस्थित होने कहा गया है।  प्रथम रेण्डमाईजेशन से यह तय हो जाएगा कि किस क्रमांक की व्हीव्हीपेट और ईव्हीएम मशीन किस विधानसभा क्षेत्र में मतदान कराने के लिए जाएगी। प्रथम रेण्डमाईजेशन के बाद विधानसभावार आबंटित ईव्हीएम की छटनी का कार्य 22 मार्च से 24 मार्च तक किया जाएगा। विधानसभा क्षेत्र भीकनगांव, बड़वाह, महेश्वर, कसरावद, खरगोन एवं भगवानपुरा के सहायक रिटर्निंग आफिसर को निर्देशित किया गया है कि वे 26 मार्च को प्रातः 10 बजे ईव्हीएम वेयर हाउस में उपस्थित होकर विधानसभा के लिए आबंटित ईव्हीएम प्राप्त करें और शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खरगोन में स्थापित स्ट्रांगरूम में स्थानान्तरित करना सुनिश्चित करें।


First randomization of EVM and VVPAT on 22 March

Khargone - As per the instructions of the Chief Electoral Officer, the first randomization of EVMs and VVPATs for Lok Sabha Elections-2024 will be done on March 22 at 11 am in the presence of authorized representatives of recognized political parties. For this, authorized representatives have been asked to be present in the NIC room of the Collectorate office on March 22 at 11 am. The first randomization will decide which serial number of VHPET and EVM machine will go to which assembly constituency for voting. After the first randomization, the sorting of EVMs allotted assembly wise will be done from March 22 to March 24. The Assistant Returning Officers of the assembly constituencies Bhikangaon, Barwah, Maheshwar, Kasrawad, Khargone and Bhagwanpura have been directed to present at the EVM warehouse on March 26 at 10 am to collect the EVMs allotted to the assembly and established in the Government Post Graduate College, Khargone. Make sure to transfer to the strongroom.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News