बुरहानपुर ने ठाना है, मतदान करने जाना है‘‘- स्वीप गतिविधियाँ gatividhiya Aaj Tak 24 News |
बुरहानपुर - हाट-बाजारों में मतदाताओं को तिलक लगाकर मतदान करने का संदेश दिया जा रहा है। डोईफोडिया हाट बाजार में महिला मतदाताओं को गुलाल लगाकर प्रेरित किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री भव्या मित्तल के निर्देशानुसार विभिन्न स्तरों पर जागरूकता गतिविधियाँ की जा रही है। जिसमें मतदाता जागरूकता के तहत मतदान की शपथ भी दिलवाई जा रही है। इसी श्रृंखला में महाविद्यालय स्तर पर निर्वाचन संबंधी स्लोगन एवं निबंध प्रतियोगिता की गई। जीजामाता शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में आयोजित प्रतियोगिता में विद्यार्थियों द्वारा मतदाता जागरूकता एवं निर्वाचन में अपना निष्पक्ष मतदान करने की तर्ज पर स्लोगन व निबंध लिखे गये। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया गया। स्लोगन प्रतियोगिता में उर्मिला गोकुल ने प्रथम, धनश्री धर्मराज सुरलकर ने द्वितीय, गणेश देवीदास सोनवणे व दीपक दशरथ चौहान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रणिता संजय पाटील, द्वितीय स्थान यशस्वी संजय चौधरी एवं तृतीय स्थान पर योगेश दिलीप पाटील रहे।