![]() |
उल्लास नवभारत साक्षरता के अंतर्गत पढ़ाई छोड़ चुके जिले के 2182 लोगों ने दी परीक्षा pariksha Aaj Tak 24 News |
गरियाबंद - उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार को देशव्यापी बुनियादी साक्षरता व संख्यात्मक ज्ञान मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा में 15 वर्ष से अधिक आयु समूह के 2182 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए। कलेक्टर श्री दीपक कुमार अग्रवाल के निर्देश एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रीता यादव के मार्गदर्शन में इस परीक्षा का सफल आयोजन किया गया। जिले के गरियाबंद, छुरा, मैनपुर व फिंगेश्वर विकासखण्ड के विभिन्न ग्राम पंचायत, वार्ड के निकटतम कुल 136 शासकीय प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शालाओं में परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। परीक्षा का समय प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित था। जिसमें पढ़ना, लिखना एवं संख्यात्मक ज्ञान से संबंधित दक्षता हेतु प्रश्नों के उत्तर के लिये प्रत्येक शिक्षार्थी को कुल 3 घण्टे का समय दिया गया था।
Under Ullas Navbharat Literacy, 2182 people of the district who had left studies took the examination.