लोकसभा आम निर्वाचन-2024 मतदान कार्य हेतु कलेक्टर ने विशेष पुलिस अधिकारी नियुक्त niyukt Aajtak24 News



लोकसभा आम निर्वाचन-2024 मतदान कार्य हेतु कलेक्टर ने विशेष पुलिस अधिकारी नियुक्त niyukt Aajtak24 News 

बुरहानपुर - लोकसभा आम निर्वाचन-2024 अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र-179 नेपानगर एवं विधानसभा क्षेत्र-180 बुरहानपुर में 13 मई, 2024 को मतदान होना है। इस दौरान सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने की दृष्टि से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री भव्या मित्तल ने पुलिस अधिनियम, 1861 की धारा 17 एवं 18 में प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए, वन विभाग के 190 वन रक्षक, 333 कोटवार तथा अन्य विभागों के 55 कर्मचारियों, इस प्रकार कुल 578 कर्मचारियों को विशेष पुलिस अधिकारी नियुक्त किया है। यह विशेष पुलिस अधिकारी 9 मई से 14 मई तक की अवधि के लिये पोलिंग बूथ, सेक्टर अधिकारियों के साथ नाकाबंदी एवं अन्य निर्वाचन संबंधी सुरक्षा कार्य हेतु दायित्वों का निर्वहन करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री मित्तल के निर्देशानुसार नियुक्त विशेष पुलिस अधिकारियों का प्रशिक्षण 4 अप्रैल, 2024 को परमानंद गोविंदजीवाला ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया है। निर्देशित किया गया है कि आयोजित प्रशिक्षण मंे अनिवार्य रूप से उपस्थित रहना सुनिश्चित करें। 


Collector appointed special police officer for voting work of Lok Sabha General Election-2024
Burhanpur - Under Lok Sabha General Election-2024, voting is to be held in Assembly Constituency-179 Nepanagar and Assembly Constituency-180 Burhanpur on May 13, 2024. During this period, in order to maintain security and law and order, Collector and District Election Officer Ms. Bhavya Mittal, using the powers granted in Section 17 and 18 of the Police Act, 1861, deployed 190 forest guards, 333 Kotwars of the Forest Department and 333 Kotwars of other departments. 55 employees, thus a total of 578 employees have been appointed as Special Police Officers. These special police officers will discharge the responsibilities for polling booths, blockade with sector officers and other election related security work for the period from May 9 to May 14. As per the instructions of District Election Officer Ms. Mittal, the training of appointed special police officers has been organized on April 4, 2024 at Parmanand Govindjiwala Auditorium. It has been directed that it is mandatory to ensure attendance in the organized training.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News