स्वीप गतिविधि के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया gaya Aajtak24 News

 


स्वीप गतिविधि के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया gaya Aajtak24 News 

अलीराजपूर -  स्वीप गतिविधि के तहत चन्द्रशेखर आजाद नगर तहसील के ग्राम बड़गांव एवं  महेन्द्रा मे मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद की संस्था द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया । इस दौरान ग्रामीणों द्वारा मानव श्रृंखला बना कर गांव के लोगो को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। इस संबंध में सभी उपस्थित लोगो को खुद भी मतदान करने एवं अपने परिवार के सदस्यों को मतदान कराने के लिए शपथ भी दिलाई गई। इस दौरान नवांकुर संस्था एवं प्रस्फुटन संस्था के अध्यक्ष सचिव एवं सदस्य समेत ग्रामीण जन उपस्थित थे।


Voter awareness campaign conducted as part of sweep activity

Alirajpur - Under the sweep activity, voter awareness campaign was conducted by the organization of Madhya Pradesh Jan Abhiyan Parishad in village Badgaon and Mahendra of Chandrashekhar Azad Nagar tehsil. During this, the villagers formed a human chain and motivated the people of the village to vote. In this regard, an oath was also administered to all the people present to vote themselves and to get their family members to vote. During this, villagers including the president, secretary and members of Navankur Sanstha and Prasputan Sanstha were present.


Post a Comment

Previous Post Next Post