![]() |
रोटरी क्लब पदाधिकारियो ने काव्य संग्रह अंजिका पुस्तक का विमोचन और प्रतिभाओं का किया सम्मान kiya samman Aaj Tak 24 news |
बालाघाट - रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा बालाघाट के पदाधिकारियों ने गत दिवस काव्य संग्रह अंजिका पुस्तक का विमोचन और स्कूली प्रतिभाओं का सम्मान किया। यह सम्मान समारोह रोटरी क्लब ऑफ नैनपुर जंक्शन के बैनर तले किया गया था। इससे पूर्व जंक्शन के पदाधिकारियांे का पदभार ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा असिस्टेंट गवर्नर पी.पी. रोटे. कमलजीत सिंह छाबड़ा, रोटे. अंकित अग्रवाल, रोटे. संदीप असाटी, रोटे. नरेन्द्रसिंह छाबड़ा प्रमुख रूप से उपस्थित थे। यहां समारोह के मुख्य अतिथि असिस्टेंट गवर्नर पी.पी. रोटे. कमलजीत सिंह छाबड़ा ने रोटरी क्लब ऑफ नैनपुर जंक्शन के अध्यक्ष रोटे. सुलभ खंडेलवाल एवं सचिव रोटे. मोहन झारिया सहित अन्य पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर रोटे. कमलजीत सिंह छाबड़ा ने सहायतार्थ प्रोजेक्ट का ना केवल शुभारंभ किया बल्कि अपनी ओर से सहायतार्थ प्रोजेक्ट में 21 हजार एवं रोटे. अंकित अग्रवाल द्वारा 51 सौ रूपये की राशि प्रदान की गई।