एकलव्य विश्वविद्यालय में सम्पन्न हुई सात दिवसीय ’’गरबा एवं डांडिया’’ की कार्यशाला karyasala Aaj Tak 24 news |
दमोह - एकलव्य विश्वविद्यालय की कुलाधिपति डॉ. सुधा मलैया की प्ररेणा से और प्रति कुलाधिपति श्रीमती पूजा मलैया एवं श्रीमती रति मलैया के निर्देशन में तथा कुलपति प्रो. (डॉ.) पवन कुमार जैन, कुलसचिव डॉ. प्रफुल्ल शर्मा के मार्गदर्शन में, कला एवं मानविकीय संकाय के अधिष्ठाता डॉ. आर. सी. जैन की अध्यक्षता में एकलव्य विश्वविद्यालय के प्रदर्शन कला विभाग द्वारा आयोजित ’’सात दिवसीय गरबा एवं डांडिया पर कार्यशाला’’ का आयोजन 5 अक्टूबर से 12 अक्टूबर 2023 तक विश्वविद्यालय के प्रांगण में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यशाला में लगभग 200 विद्यार्थियों एवं शिक्षकों प्रशिक्षक के रूप में अपनी सहभागिता दी। कार्यशाला में गरबा से संबंधित दो ताली, तीन ताली एवं सात ताली साथ ही तीन ताली ’’हीच’’, डांडिया, टिमली एवं सनेड़ो आदि प्रकारों का विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण कुशल प्रशिक्षकों द्वारा दिया गया। सात दिवसीय गरबा एवं डांडिया कार्यशाला के प्रभारी डॉ. वैभव कैथवास, सह - प्रभारी डॉ.हंस कुमारी एवं सुश्री यामिनी गेडाम रहे । इस कार्यशाला के प्रमुख प्रशिक्षक श्री तपन कुमार साहू, श्री भरत भट्ट, श्री भरत राय, श्री पंकज चतुर्वेदी, श्री रंजीत पारोचे, श्री वतन विश्वकर्मा, सुश्री उमा भारती, सुश्री राधा ताम्रकार, श्री ओंकार चैरसिया एवं डॉ.प्रकाश मिश्रा का महत्वपूर्ण योगदान रहा। ध्वनि विस्तारक यंत्र का कुशल संचालन श्री यशपाल ठाकुर एवं उनके सहयोगियों द्वारा किया गया। कार्यशाला में संम्मलित हुए सभी प्रतिभागियों ने इस नृत्य की विधा का कुशल प्रशिक्षण का लाभ लिया।