![]() |
खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग द्वारा किराना दुकानों का किया गया औचक निरीक्षण nirikshan Aaj Tak 24 news |
दमोह - कलेक्टर मयंक अग्रवाल द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत डी.ओ. खाद्य सुरक्षा प्रशासन राकेश अहिरवाल के मार्गदर्शन में खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा अधिकारी, दमोह माधवी बुधौलिया ने बटियागढ़ एवं नरसिंहगढ़ की विभिन्न किराना दुकानों का औचक निरीक्षण किया। बटियागढ़ में बस स्टैंड स्थित शुभश्री किराना एण्ड जनरल स्टोर से ब्रिटेनिया टोस्ट एवं दर्शन ब्रांड साबूदाना के नमूने जांच हेतु लिए गए। नरसिंहगढ़ में मेन बाजार स्थित बजरंग किराना स्टोर से चावल एवं अरहर दाल के नमूने जांच हेतु लिए गए। इन दोनों खाद्य प्रतिष्ठानों का फॉस्कोरिस एप्प के माध्यम से ऑनलाइन निरीक्षण किया गया। इन खाद्य पदार्थों के नमूनों को राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजा गया। खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग की यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
Tags
Damoh