फरार चल रहे आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पॉच हजार रूपये ईनाम की उदघोषणा की ki Aaj Tak 24 news |
सिंगरौली - थाना गढवा जिला सिंगरौली में दिनांक 15.04.2023 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम खैडार में नाकाबंदी में आरोपी पिनाक पाण्डेय पिता बिजेन्द्र पाण्डेय ग्राम नौडिहवा थाना गढवा के कब्जे से कोडीन युक्त कफ सिरप 300 शीशी कीमती 45000/- एवं मोटर सायकल जप्त किया जाकर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक- 140/2023 धारा 8/21,22,29 एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया। उक्त प्रकरण की विवेचना के अनुक्रम में आरोपी संदीप कुमार खरबार पिता घनश्याम प्रसाद खरबार निवासी शिवाजी नगर कॉलोनी के सामने घाट थाना लंका जनपद वाराणसी की संलिप्तता पाई गई। आरोपी का नाम प्रकाश में आने उपरान्त आरोपी फरार है। उक्त आरोपी की हर संभव प्रयास के बावजूद गिरफ्तारी नही हो पाई। पुलिस अधीक्षक, जिला सिंगरौली श्री मो. यूसुफ कुरैशी नें उक्त प्रकरण को गंभीरतापूर्वक लेते हुये फरार आरोपी की गिरफ्तारी के संबंध में सटीक सूचना देने वाले को पॉच हजार रूपये नगद पुरस्कार की घोषणा की गई।