कलेक्ट्रेट कार्यालय में समय-सीमा की बैठक हुई आयोजित hui aayojit Aaj Tak 24 news |
शहडोल - कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने खाद्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि जिले में राशन वितरण प्रणाली को और अधिक सुगम एवं सरल बनाया जाए। सभी पात्र हितग्राहियों को समय में राशन वितरण हो जाए इसका विशेष ध्यान रखा जाए। राशन वितरण के समय उचित मूल्य दुकान पर भीड़ नहीं लगे, इसका भी विशेष ध्यान रखा जाए। कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के विराट सभागार में आयोजित समय-सीमा की बैठक में अधिकारियों को निर्देशित कर रही थी। बैठक में कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की अद्यतन स्थिति की विभागवार समीक्षा की। विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि शिकायतों का समाधान कारक निराकरण कराएं। साथ ही शिकायतों को शत-प्रतिशत संतुष्टि पूर्वक निराकृत करें। कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए है कि कोई भी विभाग डी या सी श्रेणी में न रहे। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों का कोई भी प्रकरण अनइंडेंट ना रहे, इसका भी अधिकारी विशेष ध्यान रखें। कलेक्टर ने विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति भुगतान की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के छात्रों को छात्रवृत्ति का भुगतान छात्रवृत्ति पोर्टल के माध्यम से ही किया जाए। छात्रवृत्ति से संबंधित विसंगतियों को दूर कर एकरूपता लाई जाए। कलेक्टर ने कहा कि छात्रवृत्ति वितरण में किसी भी प्रकार की अनियमितताएँ बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अनियमितता करने वाले व्यक्तियों एवं संस्थाओं पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। छात्रवृत्ति का वितरण तर्कसंगत ढंग से सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हिमांशु चंद्र, अपर कलेक्टर श्री रोमोनुस टोप्पो, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर श्रीमती प्रगति वर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती एंटोनियो वानखेडे, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री आनंद राय सिन्हा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।