रानी अवंती बाई जयंती के अवसर पर बाइक रैली में शामिल हुए आयुष मंत्री श्री कावरे shree kavre Aaj Tak 24 news

 

रानी अवंती बाई जयंती के अवसर पर बाइक रैली में शामिल हुए आयुष मंत्री श्री कावरे  shree kavre Aaj Tak 24 news 

बालाघाट - प्रदेश शासन के आयुष एवं जल संसाधन राज्य  मंत्री श्री रामकिशोर नानो कावरे आज 16 अगस्त 2023 को रामगढ़ की रानी वीरांगना अवंती बाई जी के जयंती के अवसर पर ग्राम नैतरा मे आयोजित बाइक रैली में शामिल हुए । इस अवसर पर मंत्री श्री कावरे ने स्वागत द्वार एवं चबूतरा निर्माण हेतु भूमि पूजन भी किया। इस अवसर पर ग्राम नैतरा में आयोजित कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ जनो साल पहनाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम ग्राम नैतरा के युवाओं द्वारा बाइक रैली निकाली गई। जो रानी अवंती बाई लोधी अमर रहे के गगन भेदी नारे से जयघोष करते हुए ग्राम का भ्रमण करते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंची। मंत्री श्री कावरे द्वारा रानी अवंती बाई जी के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई और चबूतरा निर्माण एवं स्वागत द्वार हेतु भूमि पूजन किया गया। मंचीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री श्री कावरे ने कहा कि मैंने बूथ क्रमांक 01 बरिया से लेकर बूथ क्रमांक 298 टीमकीटोला तक कार्य किया है। मैं नैतरा रानी अवंती बाई जयंती के अवसर पर आना चाहता था ताकि उनकी शौर्य गाथा को जन-जन तक पहुंचाने में सहयोग कर सकूं। रानी अवंती बाई सभी समाज के लिए प्रेरणा स्रोत है स्वतंत्रता संग्राम की पुरोधा रही है। मुझे रानी अवंती बाई पर गर्व है। ग्राम पंचायत के सरपंच जी ने जो भी मांगे हमारे सामने रखी है हम गंभीरता पूर्वक आने वाले समय में उसे पूरा करने का प्रयास करेंगे। बाइक रैली में शामिल सभी युवा रानी अवंती बाई की गाथा को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प ले। मंत्री श्री कावरे ने इस अवसर पर ग्राम के वरिष्ठ बुजुर्ग जनों का तिलक लगाकर एवं शाल उड़ाकर सम्मानित किया।



Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News