मुख्यमंत्री श्री चौहान मेडिकल कालेज एवं लॉ कालेज का करेंगे भूमि पूजन bhumi pujan Aaj Tak 24 news



मुख्यमंत्री श्री चौहान मेडिकल कालेज एवं लॉ कालेज का करेंगे भूमि पूजन  bhumi pujan Aaj Tak 24 news 

बलाघाट - आगामी 05 सितम्ब र को मुख्य मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का बालाघाट आगमन प्रस्तापवित है । इस दौरान वे बालाघाट में मेडिकल कालेज एवं लॉ कालेज के लिये भूमि पूजन करेंगे और गुरुजन सम्मािन के साथ जनदर्शन कार्यक्रम में शामिल होंगे। मध्यमप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्या ण आयोग के अध्यरक्ष एवं विधायक श्री गौरी शंकर बिसेन ने आज 16 अगस्ता को कलेक्टार सभा कक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर 05 सितम्बोर के कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में चर्चा की। बैठक में नगर पालिका बालाघाट की अध्यअक्ष श्रीमती भारती सुरजीत सिंह ठाकुर, कलेक्टयर डॉ.गिरीश कुमार मिश्रा, पुलिस अधीाक्षक श्री समीर सौरभ, जिला पंचायत के मुख्यध कार्यपालन अधिकारी श्री डी.एस.रणदा, अपर कलेक्टरर श्री ओमप्रकाश सनोडिया, सभी विभागों के अधिकारी एवं जनपद पंचायतों के मुख्य् कार्यपालन अधिकारी उपस्थित थे। आयोग अध्यकक्ष श्री बिसेन ने बैठक में बताया कि मुख्य मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का 05 सितम्बअर 2023 को बालाघाट आगमन प्रस्ता‍वित है। शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में गुरुजनों का सम्मा न किया जायेगा। मुख्यलमंत्री श्री चौहान के हस्तेख बालाघाट में मेडिकल कालेज निर्माण एवं लॉ कालेज निर्माण के लिये भूमि पूजन किया जायेगा। मेडिकल कालेज के लिये 27 एकड़ जमीन का अधिग्रहण कर लिया गया है इसके साथ ही लॉ कालेज के लिये 10 एकड़ जमीन चिन्हित कर ली गई है। बालाघाट जिले के लिये यह एक बड़ी सौगात है और मुख्य मंत्री श्री चौहान द्वारा अपने हाथों से इसका भूमि पूजन किया जायेगा। बालाघाट में मेडिकल कालेज की स्वी कृति प्रदेश मंत्रीमण्ड्ल की बैठक में पूर्व में ही दी जा चुकी है। लॉ कालेज के लिये शासन से एलाटमेंट आ चुका है। आयोग अध्यआक्ष श्री बिसेन ने बैठक में कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण हो जाने पर देश आजादी का अमृत काल मना रहा है और आजादी के 100 वर्ष पूर्ण होने की कार्य योजना बना रहा है। इसी कड़ी में आगामी 05 सितम्बार को बालाघाट जिले में गौरव दिवस मनाया जायेगा और आमजन के लिये सामूहिक भोज का कार्यक्रम किया जायेगा। 05 सितम्ब र को मुख्य मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जन दर्शन कार्यक्रम में भी शामिल होंगे अत: इसके लिये सभी आवश्यतक तैयारियां समय पर पूर्ण कर ली जाए। बैठक में कलेक्टार डॉ.मिश्रा ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि मुख्यीमंत्री श्री चौहान के 05 सितम्बजर 2023 के प्रस्तांवित बालाघाट कार्यक्रम के लिए सभी आवश्यिक तैयारियां की जाए। इस दौरान लोकार्पण एवं भूमि पूजन किये जाने वाले कार्यो की सूची तैयार करने कहा गया। पुलिस अधीक्षक श्री समीर सौरभ ने बताया कि 05 सितम्ब र को मुख्यजमंत्री श्री चौहान के बालाघाट आगमन पर नक्स ल उन्मूुलन अभियान में उत्कृेष्टा कार्य करने वाले पुलिस जवानों को आउट आफ टर्न प्रमोशन देने का कार्यक्रम भी शामिल किया जायेगा और यह कार्यक्रम पुलिस लाइन में आयोजित किया जायेगा।



Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News