![]() |
कलेक्टर ने किया माडल स्कूल बैहर का आकस्मिक निरीक्षण niriksan Aaj Tak 24 news |
बालाघाट - कलेक्टर डॉ.गिरीश कुमार मिश्रा ने आज 11 अगस्तं को शासकीय माडल स्कूदल बैहर का आकस्मिक निरीक्षण कर वहां की व्यकवस्थाकओं को देखा। इस दौरान उन्हों1ने कक्षाओं में जाकर शिक्षण व्यसवस्थाल का जायजा लिया और कक्षा में पढ़ा रहे शिक्षक और अध्य्यनरत छात्र छात्राओं से सवाल भी पूछे। इसके साथ ही उन्होंमने शिक्षकों की उपस्थिति पंजी एवं विद्यालय के अन्य अभिलेखों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हों ने प्राचार्य को निर्देशित किया कि विद्यालय में सभी शिक्षकों की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करे। विद्यालय मे आने वाले शिक्षकों की रजिस्टयर में नियत समय पर हाजिरी लग जाना चाहिये। उन्हों ने विद्यालय परिसर में साफ-सफाई एवं स्वनच्छषता बनाये रखने तथा बोर्ड परीक्षाओं में विद्यालय का परीक्षा परिणाम 75 प्रतिशत से अधिक लाने के निर्देश दिये। माडल स्कू।ल बैहर में शिक्षकों की उपस्थिति पंजी के निरीक्षण में पाया गया कि शिक्षिका वर्षा रानी आज 11 अगस्त को ड्यूटी पर उपस्थित नही थी और उनका अवकाश का कोई आवेदन भी नही था। कलेक्टर द्वारा पूछने पर बताया गया कि शिक्षिका वर्षा रानी पुस्तिकालय प्रशिक्षण के लिये गई थी और उनका प्रशिक्षण पूरा हो गया है उन्हेू आज 11 अगस्त को स्कूयल में उपस्थित होना था। प्राचार्य द्वारा भी इस संबंध में कलेक्ट र को सही जानकारी नही दी जा रही थी। इस पर कलेक्टर ने शिक्षिका वर्षा रानी एवं प्रभारी प्राचार्य श्री खोब्रागढ़े को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये है कि क्यों न उनके विरूद्ध इस लापरवाही के लिये अनुशासनात्माक कार्यवाही की जाये। कलेक्टर डॉ.मिश्रा ने माडल स्कू।ल बैहर के नवनिर्मित छात्रावासों को शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिये। उन्होंषने छात्रावास भवन की निर्माण एजेंसी के अधिकारी को निर्देशित किया कि वे छात्रावास भवन शीघ्र स्कूरल को हस्तां तरित करें। निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग पीआईयू के कार्यपालन यंत्री श्री उइके एवं लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री बीएस अड़में भी उपस्थित थे।
0 Comments