मंत्री कावरे ने पांच नहरों की मरम्मत के लिए स्वीकृत कराए 1 करोड़ 75 लाख रूपये lakh rupe Aaj Tak 24 news

 

मंत्री कावरे ने पांच नहरों की मरम्मत के लिए स्वीकृत कराए 1 करोड़ 75 लाख रूपये  lakh rupe Aaj Tak 24 news 

बालाघाट - आयुष एवं जल संसाधन राज्यमंत्री श्री रामकिशोर कावरे  ने परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र की पांच नहरों के मरम्मत एवं सुदृढ़ीकरण के लिए जल संसाधन विभाग से 1 करोड़  75 लाख 27 हजार रुपए की राशि स्वीकृत कराई है।मध्यप्रदेश शासन जल संसाधन विभाग मंत्रालय द्वारा पत्र क्रमांक 22(A)/एमपीएस 31/1791 दिनांक 09 अगस्त 2023 को विशेष मरम्मत कार्य अंतर्गत 1 करोड़ 75 लाख 27 हजार रुपए की प्रशासकीय की स्वीकृति जारी कर दी गई है। उपरोक्त स्वीकृति से परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के किसानों ने राहत की सांस ली है। परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के नेत्र सब माइनर चैन क्रमांक 0 से 95 तक के मरम्मत एवं सुधार कार्य के लिए 34 लाख 41 हज़ार, टिटवा सबमाइनर लिए 20 लाख 80 हज़ार, जागपुर माइनर के  लिए 34 लाख 77 हज़ार, चिचगांव सब माइनर के लिए 64 लाख 68 हज़ार,दुगलई सब माइनर के लिए 20 लाख 61 हज़ार रुपए स्वीकृत कराए हैं। मंत्री श्री कावरे ने कहा कि विशेष मरम्मत से नहरों की क्षमता में वृद्धि होगी, जिसके चलते  सिंचाई क्षमता बढ़ेगी एवं टेल एरिया तक पानी पहुंचाने में मदद मिलेगी। पशु पक्षियों को भी पेयजल उपलब्ध होगा साथ ही संबंधित ग्रामों का जल स्तर बढ़ेगा। मंत्री श्री कावरे ने कहा कि किसान अन्नदाता है मध्य प्रदेश सरकार उनकी आमदनी दुगनी करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। किसानों के हित में हमने अनेकों कार्य किए हैं किसान सम्मान निधि उसका एक मुख्य उदाहरण है 0% की ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया गया है। मैंने जल संसाधन मंत्री का कार्यभार संभालने के पश्चात अपने क्षेत्र के किसानों की सुध ली इसके लिए मैंने हकीकत जानने नहरों एवं जलाशयों तक पदयात्रा भी की है। किसानों एवं अधिकारियों के साथ मिलकर असिंचित क्षेत्र के लिए कार्य योजना तैयार करवाई और शासन से स्वीकृत कराई है। 40 वर्षों से बंद पड़ी सातनारी परियोजना भी मेरे द्वारा ही प्रारंभ कराई गई है 146 करोड रुपए की स्वीकृति से परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के 55 गांव में नई टेक्नोलॉजी के माध्यम से खेतों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराया जाएगा। बगलीपाठ एवं उसके आसपास के 30 गांव के लिए बगली पाठ माइक्रो सिंचाई परियोजना की 181 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति की अनुशंसा की है। सब माइनर नहरों के मरम्मत के लिए राशि स्वीकृत होने पर जनपद अध्यक्ष श्री फूलचंद सहारे एवं क्षेत्रीय किसानो ने हर्ष व्यक्त करते हुए मंत्री श्री रामकिशोर कावरे जी का आभार व्यक्त किया है। किसानों ने कहा कि मंत्री जी सही मायने में गौ सेवक और किसान रक्षक हैं किसानों के हित में जितने काम उन्होंने स्वीकृत कराए हैं बालाघाट जिले में इसकी कल्पना करना संभव नहीं है। परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के हम किसानों धन्य हैं ऐसा ऊर्जावान मंत्री हमें प्राप्त हुआ।

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News