13 से 15 अगस्त तक चलेगा हर घर तिरंगा अभियान abhiyan Aaj Tak 24 news

 

13 से 15 अगस्त तक चलेगा हर घर तिरंगा अभियान  abhiyan Aaj Tak 24 news 

बालाघाट -  आजादी का अमृत महोत्सव समापन समारोह में जिले में भी हर घर तिरंगा अभियान का क्रियान्वरयन किया जायेगा। इस अभियान के अंतर्गत जिले के सभी लोगों को 13 से 15 अगस्त  तक अपने घरों पर तिरंगा झण्डाक लगाने के लिये प्रोत्सासहित किया जा रहा है। कलेक्ट र डॉ.गिरीश कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में जिले में इस अभियान के लिये व्यारपक स्त‍र पर तैयारी की गई है और आमजन को सुगमता से तिरंगे झण्डेग उपलब्धा कराने की व्यिवस्थाभ की गई है। हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत 13 से 15 अगस्तय की तिथियों में जन सामान्यि को उत्सा ह और देशभक्ति के साथ स्वारधीनता दिवस मनाने व अपने घर पर तिरंगा झण्डाा लगाने की अपील की गई है। जिले के 425 डाकघरों में मात्र 25 रुपये की दर पर तिरंगा झण्डाा उपलब्ध् है। आमजन अपने पास के डाकघर से तिरंगा झण्डाग क्रय कर सकते है। इस अभियान के लिये संस्थातओं द्वारा तिरंगे झण्डे‍ का वितरण भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज 11 अगस्तप को नगरपालिका बालाघाट में नगरपालिका अध्य‍क्ष श्रीमती भारती सुरजीत सिंह ठाकुर द्वारा तिरंगे झण्डे  का वितरण किया गया। बैहर के अनुविभागीय अधिकारी विवेक के.व्हीय. द्वारा बिरसा तहसील के ग्राम चकरवाही में तिरंगे झण्डे  का वितरण किया गया। हर घर तिरंगा अभियान के प्रति जन जागरूकता के लिये जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूीली बच्चों  द्वारा रैली निकालकर आमजन को संदेश दिया गया कि वे सभी 13 से 15 अगस्त  तक अपने घरों पर तिरंगा झण्डां अवश्य  लगाये।



Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News