![]() |
सीएमएचओ ने मिशन इन्द्रधनुष के प्रथम चरण का किया शुभारम्भ kiya subharambh Aaj Tak 24 news |
आगर-मालवा - स्वास्थ एवं परिवार कल्याण विभाग के निर्देशानुसार नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के सुदृढ़ीकरण तथा मीजल्स-रूबेला वैक्सीन की डोज से छूटे हुए 5 वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण किये जाने हेतु सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान 5.0 के प्रथम चरण का शुभारम्भ प्रभारी सीएमएचओ डॉ. राजेश गुप्ता ने सोमवार को आगर के वार्ड क्रमांक-16 अयोध्या बस्ती महात्मा गांधी वार्ड में आयोजित टीकाकरण सत्र में किया गया। यह प्रथम चरण 07 अगस्त से 12 अगस्त तक संचालित होगा। इस दौरान टीकाकरण से वंचित 0 से 5 वर्ष तक के लेफ्ट-आउट/ड्रॉप-आउट बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं को आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा घर-घर हेडकाउंट ड्यूलिस्ट अनुसार चिन्हित कर यूविन पोर्टल के माध्यम से पंजीयन उपरान्त टीकाकृत किया जाएगा सीएमएचओ ने बताया कि कि सघन मिशन इन्द्रधनुष का प्रथम चरण उपरान्त द्वतीय चरण 11 से 16 सितम्बर तक तथा तृतीय चरण में 09 से 14 अक्टूबर तक तक चलाया जाएगा। अभियान के प्रथम चरण में मैदानी अमले द्वारा घर-घर सर्वे कर 0 से 5 वर्ष 2343 बच्चों एवं 744 गर्भवती महिलाओं जो किसी न किसी टीकाकरण से वचिंत है इनका टीकाकरण कर लक्ष्य पूरा किया जाएगा।
0 Comments