आयुष मंत्री श्री कावरे ने हट्टा में नवीन महाविद्यालय का शुभारंभ किया shubharambh Kiya Aaj Tak 24 news |
बालाघाट - आयुष एवं जल संसाधन राज्य मंत्री श्री रामकिशोर नानो कावरे ने आज 07 अगस्ता को हट्टा में आयोजित कार्यक्रम में नवीन महाविद्यालय का शुभारंभ किया। इसके साथ ही आज 07 अगस्ता 2023 से हट्टा में नवीन महाविद्यालय प्रारंभ हो गया है और इसमें बी.एस-सी. एवं बी.ए. की कक्षाएं लगना शुरू हो गया है। महाविद्यालय की शुभारंभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जनपद पंचायत बालाघाट के अध्य-क्ष श्री फुलचन्दी सहारे, डॉ. शंकरलाल बिसेन,ग्राम पंचायत हट्टा के सरपंच उमेश सोनेकर, उपसरपंच विरेन्द्रक बिसेन, डॉ. टीडी वैद्य, देवीशंकर टेम्भलरे, जयसिंह नगपुरे, पीजी कालेज बालाघाट के प्राचार्य डॉ. गोविन्दप सिरसाटे, अन्यन गणमान्यी नागरिक, विद्यालय के छात्र छात्राएं एवं बड़ी संख्याप में ग्रामीणजन उपस्थित थे। इस अवसर पर कन्या हायर सेकेण्डररी स्कू,ल हट्टा के लिये 73 लाख 87 हजार रुपये की लागत से बने अतिरिक्तप कक्ष का लोकार्पण भी किया गया। कार्यक्रम के मुख्यक अतिथि आयुष मंत्री श्री कावरे ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुये कहा कि हमारे द्वारा हट्टा में कालेज खोलने का वादा किया गया था और आज इस वादे को हम पूरा कर रहे है। हट्टा में कालेज खुलने से इस क्षेत्र के छात्र छात्राओं को 12वीं के बाद कालेज की पढा़ई के लिये बाहर नही जाना पड़ेगा। आज यहां पर कालेज का शुभारंभ किया गया है। इसके लिये भवन की व्य वस्था भी की जायेगी। अभी यह कालेज कन्या हायर सेकेण्डकरी स्कुकल के नये बने अतिरिक्तन कक्ष में लगाया जायेगा। आवश्य्कता पड़ने पर इस कक्ष के ऊपर दो अतिरिक्त कक्ष और बनाये जायेंगे। मंत्री श्री कावरे ने कहा कि हट्टा में कालेज के भवन निर्माण के लिये स्था़न तय कर लिया गया है। कालेज भवन जल संसाधन विभाग की कालोनी को तोड़कर बनाया जायेगा। भवन के लिये जमीन कम पड़ने पर कालोनी के सामने की 10 एकड़ जमीन को भी चिन्हित कर लिया गया है। मंत्री श्री कावरे ने कहा कि हट्टा में कालेज प्रारंभ होने के साथ ही इसमें अध्यजयन करने के लिये 40 छात्र छात्राओं ने अपना एडमिशन ले लिया है। उन्हों्ने पीजी कालेज के प्राचार्य से कहा कि हट्टा के इस कालेज में शिक्षको की कोई कमी मत होने देना। जिससे यहां पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को अच्छेी शिक्षकों की कमी महसूस न हो। मंत्री श्री कावरे ने कहा कि कन्याो हायर सेकेण्डजरी स्कूेल में पढ़ रही छात्राएं जब 12वीं पास कर लेगी तब उनके लिये कालेज का भवन तैयार मिलेगा। उन्होंयने कहा कि कालेज में प्रवेश लेने वाली लाडली लक्ष्मीत बेटियों को प्रदेश सरकार 12 हजार 500 रुपये की राशि दे रही है और जब वह बेटी अन्तिम वर्ष में पहुंच जायेगी तो उसे 12 हजार 500 रुपये की राशि और दी जायेगी। मंत्री श्री कावरे ने कहा कि महिलाओं और बेटियों के कल्याीण के लिये योजनाएं बनाने वाले मुख्ययमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के पहले मुख्यिमंत्री है। बेटी को परिवार में बोझ न समझा जाये इसके लिये लाडली लक्ष्मीक योजना लागू की गई है। अब महिलाओं को सशक्ते और आत्मरनिर्भर बनाने के लिये मुख्यझमंत्री लाडली बहना योजना लागू की गई है और बहनो के खाते में हर माह की 10 तारीख को 01-01 हजार रुपये जमा कराये जा रहे है। इस राशि को बढाकर 03 हजार रुपये प्रति माह तक किया जाना है। कार्यक्रम के प्रारंभ में आयुष मंत्री श्री कावरे ने कन्याह पूजन किया और कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का स्वाागत किया गया।