जिला स्तरीय रोजगार मेला संपन्न, 143 युवाओं को रोजगार के अवसर मिलें avsar mile Aaj Tak 24 news

 

जिला स्तरीय रोजगार मेला संपन्न, 143 युवाओं को रोजगार के अवसर मिलें avsar mile Aaj Tak 24 news 

आगर-मालवा - जिला पंचायत अंतर्गत आजीविका मिशन के माध्यम से आज जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन पुरानी कृषि उपज मंडी आगर में किया गया। इस मेले में 236 युवक-युवतियों ने अपना पंजीयन कराया। मेले में 13 कंपनियों ने भागीदारी की। उनके द्वारा 143 युवाओं का चयन किया गया । मेले में सिक्योरिटी गार्ड, बीमा एजेंट, मार्केटिंग एजेंट सहित विभिन्न पदों के लिए कंपनियों द्वारा युवक-युवतियों का चयन किया गया। मेले में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर, सांसद प्रतिनिधि श्री भेरूसिंह चौहान द्वारा भ्रमण कर कंपनी प्रतिनिधि एवं प्रतिभागियों से चर्चा कर मार्गदर्शन प्रदान किया गया। इस अवसर पर आजीविका मिशन के जिला परियोजना प्रबंधक संजय सक्सेना, कल्पना गंधारे, राहत शेख, सहित आजीविका मिशन के सदस्य उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments