कलेक्टर ने मतदाता जागरूकता रथ को दिखाई हरी झंडी Hari jhandi Aaj Tak 24 news

 

 

कलेक्टर ने मतदाता जागरूकता रथ को दिखाई हरी झंडी Hari jhandi Aaj Tak 24 news 

शहडोल - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती वंदना वैद्य ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर शहडोल से जिले के तीनों विधानसभाओं के लिए मतदाता जागरूकता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं को उनके मताधिकार के प्रति जागरूक करने एवं मतदान से संबंधित प्रक्रिया को सुलभ रूप से समझाने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए आज एक-एक मतदाता जागरूकता वाहन रवाना किए गए। जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती वंदना वैद्य ने बताया कि जागरूकता वाहन जिले के प्रत्येक मतदान केंद्रों के साथ भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों, हाट-बाज़ार, स्कूल एवं कॉलेज आदि में जाकर मतदाताओं को जागरूक करेंगे। सभी जागरूकता वाहनों पर एलईडी लगाई गई है, जिस पर मतदाता जागरूकता संबंधी अनेक फिल्मों का प्रदर्शन मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया के प्रति जागरूक कर अपने मताधिकार के उपयोग के लिए प्रेरित किया जायेगा। इसी के साथ जागरूकता वाहनों पर ईवीएम एवं वीवीपेट का भी प्रदर्शन कर मतदाताओं को मतदान की प्रक्रिया जानकारी सहज ढंग से बताई जाएगी। मतदाता जागरूकता के साथ इन वाहनों का उद्देश्य 2 से 31 अगस्त तक चलने वाले द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 अंतर्गत मतदाताओं से अपील की जायेगी कि जिन मतदाताओं ने 18 वर्ष की उम्र पूरी कर ली है साथ ही जो मतदाता 1 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे है, वे अपने मतदान केन्द्र पर बीएलओ से संपर्क कर अपना नाम मतदाता सूची में जोड़ने आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन वोटर हेल्पलाइन के माध्यम से भी नाम जोड़ने आवेदन ऑनलाइन किया जा सकता है। एक माह तक चलने वाले अभियान अंतर्गत जिले के सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ उपस्थित रहकर मतदाता सूची में नाम जोड़ने या मतदाता परिचय पत्र में सुधार हेतु आवेदन प्राप्त करेंगे। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री  रामानुस टोप्पो, रिटर्निंग ऑफिसर जयसिंहनगर श्रीमती प्रगति वर्मा, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री आनंद राय सिन्हा, निर्वाचन सुपरवाइजर श्री संजय खरे, मीडिया ऑफिसर डॉ. राजेश कुमार श्रीवास्तव सहित निर्वाचन कार्यालय से जुड़े अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post