पीथमपुर सहित एक ही आयोजन के द्वारा76 स्थान से एक साथ निकली कावड़ यात्रा kavad yatra Aaj Tak 24 news



पीथमपुर सहित एक ही आयोजन के द्वारा76 स्थान से एक साथ निकली कावड़ यात्रा kavad yatra Aaj Tak 24 news 

धार - जिला के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रदेश कार्य समिति सदस्य राजीव यादव के नेतृत्व में एक साथ एक ही दिन में एक ही आयोजक के द्वारा 76 स्थान से  कावड़ यात्राओं का आयोजन किया गया। ।अलग-अलग स्थान से निकली कावड़ यात्राओं को आज गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड का खिताब दिया गया। इसी कड़ी में 7 अगस्त सोमवार को पीथमपुर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अशोक पटेल के नेतृत्व में निकली विशाल लाडली बहना राष्टीय धर्म तिरंगा कावड यात्रा निकाली गई। जिसके एक छोर से दूसरे छोर का पता नहीं चला।  कावड़िया हजारों की संख्या में प्रत्येक वार्डो से निकले। जिसमें हर तरफ तिरंगा कावड़ हाथ मे लेकर पूरा पीथमपुर बाबा बोकनेश्वर महादेव का जल अभिषेक करने निकला। महादेव मंदिर पर इतनी भीड़ हो गई जैसे कि मेला लगा हो। बाबा भोलेनाथ के दीवाने  हर तरफ जय भोले बम बम बोले कि गूँज के साथ सभी भक्त मगन थे। पीथमपुर के इतिहास में यहा भव्य कावड़ यात्रा सुनहरे शब्दों में लिखी जाएगी । पिथमपुर नगर पालिका क्षेत्र 1 से लेकर 20 वार्ड कावड़ यात्रा भुवनेश्वर महादेव मंदिर पर पहुंची कावड़ यात्रा इतनी बड़ी थी इसके एक छोर से दूसरे छोर का पता ही नहीं चला। कावड़ यात्रा में राजीव यादव इंदौर जिला महामंत्री चिंटू वर्मा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष देवेंद्र पटेल पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष कविता प्रदीप द्विवेदी पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष एवं पार्षद सुनीता पटेल सांसद प्रतिनिधि हेमंत पटेल महेश बैरागी अर्जुन पवार मुकेश पटेल  अतुल पटेल अमृत जैन विजय सिंह रघुवंशी अमृत दरबार बालाराम मीणा राम अवतार यादव चमन चोपड़ा  कैलाश सोलंकी बालू महाजन सत्यनारायण यादव ओ पी यादव रोहित मेवाड़ा हरपाल सिंह चंदेल सुधाकर राय राज पटेल मांगीलाल पथरिया कमल पटेल अनुप मीणा बालचंद प्रजापति विनायक गज्जू वीरेंद्र उपाध्याय संजय शर्मा आर के सेन श्याम करण यादव रमेश यादव सहित काफी हजारों की तादात में युवा महिलाएं बच्चे शामिल हुए।




Post a Comment

Previous Post Next Post