किसान संघ ने इंदौर कृषि महाविद्यालय को कृषि विश्वविद्यालय बनाया जाए की मांग ki mang Aaj Tak 24 news



किसान संघ ने इंदौर कृषि महाविद्यालय को कृषि विश्वविद्यालय बनाया जाए की मांग ki mang Aaj Tak 24 news 

शाजापुर  -  भारतीय किसान संघ जिले के तत्वाधान में जिला कलेक्टर कार्यालय पर संघ के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे जिसमें कार्यकर्ताओं ने एसडीएम नरेंद्र नाथ पांडे के द्वाराज्ञापन प्रेषित माननीय कृषि मंत्री मुख्यमंत्री के नाम दिया इसमें मुख्य रूप से कहा कि मालवा प्रांत   को उसका कृषि विश्वविद्यालय के रूप में हक ना देकर ग्वालियर में कृषि विश्वविद्यालय बना दिया गया है जो मालवा से 500 किलोमीटर दूर है और चारों केंपस इंदौर खंडवा सीहोर मंदसौर मालवा में आते हैं दूसरे स्टेट 4 कृषि विश्वविद्यालय हैं मालवा के कृषि क्षेत्र के छात्रों का हित एवं मालवा के किसानों का हित एवं मालवा के किसानों का हित को देखते हुए अनुसंधान की आवश्यकता को देखते हुए कृषि विश्वविद्यालय इंदौर में खोला जाना था आज हर क्षेत्र को प्राथमिकता दी जा रही है फिर मालवा मैं किसानों  को क्यों नहीं मिल रही मालवा निमाड़ प्रदेश का कृषि का सरताज है कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना करना अहिल्या की इच्छा को पूरा करने में एक सार्थक पहल की जाए। शाजापुर जिले में वर्तमान में वर्ष 2021-22 खरीद एवं रवि का बीमा दिया गया था जिसमें काफी विसंगति दिखाई दे रही है जिले के अनेक गांवों में आज भी बीमा राशि से वंचित है जिन किसानों को बीमा दिया गया है वह काटी गई बीमा प्रीमियम से भी कम की राशि खाते में डाली गई है ऐसे भी संगति को देखते हुए जिले में विशेष टीम गठित की जावे एवं एक माह में जानकारी प्रस्तुत कर  किसानों को लाभ दिया जाए जापान कार्यक्रम के पश्चात सभी संगठन के कार्यकर्ता एवं किसान बंधु एसपी ऑफिस में एडिशनल एसपी पी टी एस बघेल साहब से मिलने पहुंचे जिले में  बने डबरी तालाब प्लास्टिक लाइनर फार्म पॉन्ड की बरसाती की दर्जनों गांव से  चोरी होने  के संबंध में अवगत कराया था जिसमें एसपी साहब ने चोरों को पकड़ने के लिए विशेष टीम बनाई थी परंतु आज दिनांक तक पुलिस चोरों को पकड़ने में असमर्थ रही इस संबंध में एसपी खाने पर कार्यालय पर भारतीय किसान संघ द्वारा एवं सैकड़ों किसानों द्वारा फिर से पुलिस अधीक्षक से मिलने के पश्चात चोर नही पकड़ने की स्थिति में धरना आंदोलन देने की चेतावनी दी गई। कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष घनश्याम पाटीदार जिला मंत्री सवाई सिंह सिसोदिया जिला कोषाध्यक्ष सोहन सिंह जिला स मंत्री  अनिल पाटीदार जिला  सदस्य ललित नागर भारत नाहर तहसील अध्यक्ष सुजालपुर चंदर सिंह सिसोदिया शाजापुर सत्यनारायण पाटीदार बड़ोदिया तहसील अध्यक्ष दिनेश कलमोदिया गुलाना प्रेम नारायण जी पटवारीअध्यक्ष भागीरथ तोमर गुलाना तहसील जय शिव नारायण जी आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।




Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News