![]() |
सांसद ने मणिपुर हिंसा और जिले में चल रही रेल समस्या पर विस्तार से चर्चा कि charcha ki Aaj Tak 24 news |
बालाघाट - बालाघाट-सिवनी सांसद डॉ. ढालसिंह बिसेन ने मणिपुर हिंसा से लेकर जिले की रेल समस्या पर विस्तार से चर्चा करते हुए कार्यकाल में किये ये बड़े कार्यो की जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने मणिपुर हिंसा में चाईना कनेक्शन को लेकर बड़ा बयान दिया. सांसद बिसेन ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी, विदेश में जाकर जिस पत्रकार से चर्चा करते है, वे ही पत्रकार ने चाईना से उनके संबंध और मणिपुर हिंसा के चाईना कनेक्शन को लेकर रिपोर्ट प्रकाशित की गई. जिसका हवाला देते हुए बताया कि इस मामले में कुछ पत्रकारों भी फंड मुहैया करवाया गया. उन्होंने कहा कि लोकसभा में भी यह मुद्दा उठा था, लेकिन इस पर सरकार के रूख के रवैये पर खड़े हो रहे प्रतिप्रश्न से पहले ही और किसी विषय पर चर्चा करने लगे. लोकसभा सांसद का इस तरह से जिम्मेदारीपूर्वक मीडिया में बयान देने के बाद अब सवाल खड़ा हो रहा है कि मणिपुर हिंसा में चाईना कनेक्शन की जानकारी के बाद सरकार इस पर क्या कर रही है? चूंकि मीडिया रिपोर्ट्स में वर्ष 2021 में मणिपुर हमले की जिम्मेदारी लेने वाले पीपुल्स लिब्रेशन आर्मी को चाईना द्वारा दी गई फंडिंग, चीन में बनने वाली बाईक और मणिपुर हिंसा में हमलावरों के पास मिल रहे चाईना हथियार को लेकर, यह शक जाहिर किया जा रहा है, जिसको लेकर विपक्ष भी सरकार पर हमलावर है, जिसका बालाघाट सांसद ढालसिंह बिसेन ने प्रेसवार्ता में जिक्र किया है. सांसद डॉ. बिसेन का मानना है कि मणिपुर के हालत सुधर रहे है और स्थिति सामान्य होती जा रही है. उन्होंने विपक्ष पर मणिपुर हिंसा मामले राजनीति करने और मणिपुर हिंसा को लेकर सांसद नहीं चलाने देने का आरोप लगाते हुए कहा कि जब प्रधानमंत्री मोदीजी जवाब देने सदन में पहुंचे तो घमंडिया विपक्ष सदन से चला गया । 12 अगस्त को सांसद ढालसिंह बिसेन ने जिले के पत्रकारों से चर्चा की और उनके साथ समरसता भोज किया. पत्रकारों को सांसद डॉ. ढालसिंह बिसेन ने विषय में चर्चा किया।
0 Comments