![]() |
हर घर तिरंगा अभियान के प्रति जागरूकता के लिए निकाली गई तिरंगा यात्रा tiranga yatra Aaj Tak 24 news |
बालाघाट - देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव के अंतर्गत संपूर्ण देश में 13 से 15 अगस्त 2023 तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया जाएगा । इस अभियान के अंतर्गत 13 से 15 अगस्त तक प्रत्येक नागरिक को अपने घर पर तिरंगा झंडा लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है । इसी कड़ी में आज 12 अगस्त को बालाघाट में तिरंगा यात्रा निकल गई । अंबेडकर चौक बालाघाट से प्रारंभ हुई इस यात्रा का समापन हनुमान चौक में किया गया। मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष एवं विधायक श्री गौरीशंकर बिसेन, नगर पालिका परिषद बालाघाट की अध्यक्ष श्रीमती भारती सुरजीत सिंह ठाकुर एवं कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने इस तिरंगा यात्रा की अगुवाई की और हाथों में तिरंगा झंडा लेकर यात्रा के साथ चलें । इस यात्रा में अपर कलेक्टर श्री ओमप्रकाश सनोडिया, एसडीएम गोपाल सोनी, डिप्टी कलेक्टर मायाराम कोल, जिला आबकारी अधिकारी सुरेंद्र कुमार उरांव, उप संचालक कृषि राजेश खोबरागडे, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ पी.के. अतुलकर, जिला सरकारी केंद्रीय बैंक के सीईओ श्री आर सी. पटले, नगर पुलिस अधीक्षक श्री अंजुल अयंक मिश्रा, कोतवाली थाना प्रभारी, सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी पुलिस के जवान, जन अभियान परिषद के सदस्य स्कूल हम कॉलेज के छात्र-छात्राएं अपने हाथों में तिरंगा झंडा लेकर शामिल हुए। इस यात्रा के दौरान आम जन को संदेश दिया गया कि वे 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों पर तिरंगा झंडा अवश्य लगाएं। तिरंगा झंडा हमारे देश की आन बान और शान का प्रतीक है। 13 से 15 अगस्त तक हमें इसे पूरे आदर और सम्मान के साथ अपने घर पर लगाकर देश के प्रति समर्पण और प्रेम की भावना को प्रदर्शित करना है।
0 Comments