भारत रक्षित वाहिनी के जवानों ने लालबर्रा क्षेत्र के ग्रामों में निकाली मोटरसाइकिल रैली motorcycle Aaj Tak 24 news

 

भारत रक्षित वाहिनी के जवानों ने लालबर्रा क्षेत्र के ग्रामों में निकाली मोटरसाइकिल रैली motorcycle Aaj Tak 24 news

बालाघाट - 36 वी विशेष भारत रक्षित वाहिनी (विसबल) कनकी बालाघाट द्वारा अमृत महोत्सव मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत आज 12 अगस्त को भव्य तिरंगा झंडा मोटर साइकिल रैली निकाली। यह रैली लालबर्रा ब्लाक के अनेकों ग्राम पंचायतोंं का भ्रमण करने के बाद गर्रा पहुंची जहां पर  देशभक्ति  गीत के धुनों पर जवानों ने खुशियां बांटी तथा ग्राम पंचायत गर्रा के मुख्य चौराहे पर जवानों द्वारा डांस किया गया और 13 से 15 अगस्त तक आमजन को अपने घर पर तिरंगा झंडा लगाने का संदेश दिया गया।



Post a Comment

Previous Post Next Post