![]() |
गणेशजी का अभिषेक किया जाएगा kiya jaiga Aaj Tak 24 news |
तिरला - श्री रणथंभौर गणेशजी मंदिर में सोमवार को जयश्री गणेश परिवार तिरला के द्वारा गुरुपूर्णिमा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। सर्वप्रथम प्रातः 5 बजे भगवान गणेश का अभिषेक किया जाएगा। इसके बाद भगवान गणेश का भव्य श्रृंगार किया जाएगा। एवं प्रातः 10. 30 बजे महाआरती होगी। सदगुरुदेव भगवान के पूजन के बाद महोत्सव में आए समस्त भक्तों व समस्त ग्रामवासियों के लिए प्रसादी भंडारे का आयोजन रहेगा। इस आयोजन में अनेक राज्यों के विभिन्न शहरों से गुरुभक्त तिरला आ रहे हैं। जय श्री गणेश परिवार द्वारा इस संबंध में को दृष्टिगत रखते हुए बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें गुरुभक्तों के बीच व्यवस्थाएं बांटी गई।
0 Comments